ताज़ा खबरें:

संसद कांड “अराजकता” फैलाना था आरोपियों का असल मकसद, पुलिस ने किए कई बड़े खुलासे

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Parliament Attack: संसद पर हमले की 22वीं बरसी यानी 13 दिसंबर को एक बार फिर पार्लियामेंट की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली, विजिटर्स गैलरी से दो लोगों ने लोकसभा में कूदकर स्मोग स्प्रे छोड़ा। संसद की सुरक्षा में हुई इस चूक (Parliament Security Breach) के बाद अब तक 6 आरोपी अरेस्ट किए जा चुके हैं। इस घटना के मास्टरमाइंड ललित झा को दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस पुलिस को आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई चौकाने वाली बातें सामने आई है।

पूछताछ में ललित ने किया खुलासा

पुलिस सूत्रों के अनुसार संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले मास्टमाइंड ललित झा ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया कि संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के पीछे उसका मकसद देश में अराजकता फैलाने का था। ताकि वे सरकार को अपनी मांगों को पूरा करने के लिए मजबूर कर सकें ।

घटनास्थल पर क्राइम सीन रीक्रिएट करने की मांग

इस मामले की जांच में जुटे पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम सदन के अंदर और संसद भवन के बाहर घटना को फिर से रीक्रिएट करने की अनुमति लेने के लिए संसद से संपर्क करने की सोच रहे हैं। ललित झा, जिसे गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था, उसने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उसने अपना फोन दिल्ली-जयपुर सीमा के पास फेंक दिया था और अन्य आरोपियों के फोन जलाकर नष्ट कर दिए।

ललित झा ने किया था सरेंडर

जानकारी के लिए आपको बता दें कि संसद में इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ललित झा राजस्थान के नागौर भाग गया था। जहां उसके चचेरे भाइयों कैलाश और महेश कुमावत ने उसके रहने की व्यवस्था की थी। जिसके बाद ललित झा ने गुरुवार देर रात कर्तव्य पथ पुलिस थाने में खुद से ही सरेंडर किया था। पेशी के दौरान दिल्ली पुलिस के वकील ने कोर्ट को बताया कि ललित झा ने संसद में घुसपैठ मामले में अपनी संलिप्तता के बारे में खुलासा किया। उसने बताया कि कैसे वह इस साजिश का मास्टरमाइंड था।

घटना की होगी विस्तृत जांच

दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में 15 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट से 7 दिन की रिमांड मिली। पटियाला हाउस कोर्ट की एडिशनल सेशन जज डॉ हरदीप पुरी ने आरोपी से पूछा आपके पास वकील है? झा ने ना में जवाब दिया। इसके बाद कोर्ट ने झा को वकील मुहैया कराया। संसद की सुरक्षा में सेंधमारी करने वाले चार आरोपियों सागर शर्मा, मनोरंजन डी, नीलम आजाद और अमोल शिंदे को भी पटियाला हाउस कोर्ट ने गुरुवार को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था। किस तरह से ये पूरी साजिश रची गयी, इसकी विस्तृत जांच होगी।

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now