ग्वार की कीमतों में जोरदार तेजी, कपास भी तेज, देखें आज के लाइव मंडी भाव

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

अनाज मंडी नरमा ग्वार का भाव खबर: नमस्कार किसान साथियों, आज 14 नवंबर (सोमवार) को इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन NCDEX-MCX वायदा सहित हाजिर मंडियों में भी ग्वार की कीमतों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है . NCDEX ग्वार सीड दिसंबर वायदा आज 5350 के आसपास कारोबार कर रहा है वहीं ग्वार गम 10750 के आसपास कारोबार करता नज़र आया.

अगर MCX कॉटन की बात करें तो आज बीते कारोबारी दिन के मुकाबले करीब 110 रुपए की तेजी के साथ 33330 खुला हालांकि फिलहाल कॉटन में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है .

ग्वार भाव लाइव मंडी अपडेट 14 नवंबर 2022

नोहर मंडी में आज ग्वार का भाव 5280 से 5325 रुपये प्रति क्विंटल

रावतसर मंडी में ग्वार का बोली भाव 5260 से 5476 रुपये क्विंटल

श्री गंगानगर मंडी में गुवार का बोली भाव 4400 से 5250 रुपये क्विंटल

हनुमानगढ़ मंडी में ग्वार का रेट 5126 रुपये प्रति क्विंटल

सूरतगढ़ मंडी में आज ग्वार का अधिकतम भाव 5325 रुपए प्रति क्विंटल

श्री करनपुर मंडी में ग्वार 4887-5351 रुपये प्रति क्विंटल

पदमपुर मंडी में ग्वार का भाव 5400 रुपये प्रति क्विंटल अब तक दर्ज किया गया.

आदमपुर मण्डी में ग्वार का भाव 5400 रुपये प्रति क्विंटल

ऐलनाबाद गुवार का भाव 5442 रुपये प्रति क्विंटल

NCDEX Guar Live Price Today 14 November 2022 (Last Update 12:40 PM):-

CommodityExpiryLTPNetChngChngOpenHighLowClose
GUARGUM518NOV2022105453263.1910570106271045610219
GUARGUM520DEC2022106853403.2910485107891048510345
GUARGUM520JAN2023108303483.3210752109011075210482
GUARSEED1018NOV202252341583.110.0052790.005076
GUARSEED1020DEC202253301462.825251538752515184
GUARSEED1020JAN202354161613.065380546553005255

नरमा कपास का बोली भाव आज का क्या है ?

श्री गंगानगर मंडी में नरमे का बोली भाव 8675 से 9371 रुपये/क्विंटल

अनूपगढ़ मंडी में आज नरमा 9365 रुपये/क्विंटल

घड़साना मंडी में आज नरमा ऊपर में 9235 रुपये/क्विंटल

श्री विजयनगर मंडी नरमा का भाव 9298 रुपये/क्विंटल

गोलूवाला मंडी में नरमा का भाव 9250 रुपये/क्विंटल

हनुमानगढ़ में आज नरमा 9022 से 9250 रुपये/क्विंटल

सूरतगढ़ मण्डी में आज नरमा का दाम 9200 रुपये/क्विंटल

संगरिया मंडी में आज नरमा 8400 से 8951 रुपये/क्विंटल

रावतसर मंडी में आज नरमा का रेट 9091 रुपये/क्विंटल

आदमपुर मंडी में आज नरमा का भाव 8820/8859 | कपास का रेट 9250 रुपये/क्विंटल

ऐलनाबाद की मंडी में नरमा 8650 से 8890 रुपये/क्विंटल | कपास 9711 रुपये/क्विंटल

सिरसा मंडी नरमे का रेट 8900 रुपये/क्विंटल | कपास का रेट ऊपर में 9701 रुपये/क्विंटल

फतेहाबाद मंडी में आज नरमा 8900 रुपये/क्विंटल | कपास 9590 रुपये/क्विंटल

भट्टू मंडी में नरमे का रेट 9050 रुपये/क्विंटल

गांव गंगा में आढ़त पर नरमा का भाव 8750 रुपये/क्विंटल

बरवाला की मंडी में नरमा 8950 रुपये/क्विंटल

गिदड़बाहा मंडी में आज नरमा 8570-8890 रुपये/क्विंटल

अबोहर में नरमा 8850 से 8950 रुपये/क्विंटल तक बिका

इसे भी पढ़े : DAP Khad Ka Rate 2022: इफको ने जारी किए खाद के नए रेट, ये है यूरिया, डीएपी एवं एनपीके खाद का भाव | Fertilizer Rate List Today

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now