Guar Latest Update: बीते लंबे समय तक ग्वार की क़ीमतों में नरमी के बाद इस महीने में ग्वार सीड व ग्वार गम (Guar gum price) की कीमतों में जोरदार रिकवरी देखने को मिली है।
ग्वार उत्पादक इलाकों में पहले मानसून में देरी और अब अतिवृष्टि और बाढ़ से फसल प्रभावित हुई है। ग्वार गम की निर्यात मांग में मजबूती देखने को मिल रही है। जिसके चलते ग्वार और ग्वार गम की क़ीमतों में भारी तेजी देखने आ रही है।
जुलाई में 18 फीसदी तक चढ़े ग्वार गम के भाव
कमोडिटी एक्सचेंज नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX Guar Live Price) पर 03 जुलाई को ग्वार सीड अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 5,478 रुपये पर कारोबार कर रहा था जो शुक्रवार 28 जुलाई को 6,195 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह 03 जुलाई को ग्वार गम अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 10,749 रुपये पर कारोबार रहा था जो शुक्रवार 28 जुलाई को 12,810 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस तरह महीने भर में ग्वार 13 फीसदी और ग्वार गम 18 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है।
हाजिर मंडियों में ग्वार का भाव
राजस्थान की नोहर मंडी में ग्वार का भाव शनिवार को 5907 रुपए, गजसिंहपुर मंडी ग्वार भाव 5850 रुपए, श्री गंगानगर मंडी ग्वार 5852 रुपए, जैतसर मंडी ग्वार भाव 5800 रुपए, श्रीविजयनगर मंडी ग्वार भाव 5750 रुपए, रायसिंहनगर मंडी ग्वार भाव 5835 रुपए, संगरिया मंडी ग्वार भाव 5475 रुपए, रावला मंडी ग्वार भाव 5835 रुपए, सूरतगढ़ मंडी ग्वार भाव 5475 रुपए, अनूपगढ़ मंडी ग्वार भाव 5740 रुपए प्रति क्विंटल का रहा, जबकि हरियाणा की ऐलनाबाद मंडी ग्वार भाव 5701 रुपए, सिरसा मंडी ग्वार भाव 5711 रुपए, आदमपुर मंडी ग्वार भाव 5725 रुपए प्रति क्विंटल तक बोला गया।
ग्वार में तेजी आने का क्या कारण है?
आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट व जिंस विशेषज्ञ अनुज गुप्ता के मुताबिक़ पहले मानसून में देरी के कारण ग्वार की बोआई देरी से हुई और अब ज्यादा बारिश होने से फसलों को नुकसान हो रहा है। उधर ग्वार गम की निर्यात मांग में मजबूती देखने को मिल रही है। जिसके चलते ग्वार और ग्वार गम की क़ीमतों में तेजी आई है।
ग्वार का रकबा घटा
कमोडिटी एक्सपर्ट इंद्रजीत पॉल ने कहा कि प्रतिकूल मौसम से सबसे बड़े ग्वार उत्पादक राज्य राजस्थान में ग्वार का रकबा अब तक 6 फीसदी घटकर करीब 21 लाख हेक्टेयर रह गया है।
हालांकि गुजरात में ग्वार का रकबा 71 फीसदी बढ़कर करीब 75 हजार हेक्टेयर हो गया। लेकिन ग्वार की खेती में गुजरात की हिस्सेदारी 10 फीसदी भी नहीं है।
ग्वार भाव भविष्य 2023
गुप्ता के मुताबिक़ ज्यादा बारिश होने से आगे ग्वार की फसल को नुकसान हो सकता है। ग्वार गम की निर्यात मांग भी मजबूत है। लिहाजा आगे आने वाले दिनों में भी ग्वार और ग्वार गम की कीमतों तेजी जारी रह सकती है। वही पॉल के मुताबिक़ ग्वार की कीमतों में आगे भी तेजी का रुझान दिख रहा है। ग्वार के वायदा भाव जल्द ही 6,500 रुपये और ग्वार गम के वायदा भाव बढ़कर 13,800 रुपये प्रति क्विंटल के आकड़े को छू सकता हैं।
ग्वार में शानदार तेजी
NCDEX पर ग्वार का भाव 5 महीनों की ऊंचाई पर पहुंचा है। ग्वार गम अगस्त वायदा 12880 तक पहुंचा है। ग्वार सीड अगस्त वायदा 6240 तक पहुंचा है। 7 महीनों की गिरावट के बाद ग्वार गम में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं 7 महीनों में ग्वार गम 17% से ज्यादा गिरा है। जुलाई में ग्वार गम 18% से ज्यादा चढ़ा है। वहीं जुलाई में ग्वार सीड करीब 13% चढ़ा है।