NCDEX वायदा पर ग्वार Gum और Guar Seed में आज फिर जबरदस्त तेजी

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

एग्री कमोडिटी न्यूज़ 21 नवंबर 2022: NCDEX वायदा में ग्वारगम (Guar Gum) और ग्वारसीड (Guar Seed) में आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार 21 नवंबर को शुरूआती सत्र में ही करीब 6 फीसदी की तेजी देखने को मिला। बीते 28 दिनों में ग्वारसीड 32% और ग्वारगम वायदा 41% से ज्यादा की बढ़त आ चुकी है । जबकि बीते हफ्ते से अभी तक ग्वार सीड के दामों में 19 फीसदी एवं ग्वार गम की कीमतों में NCDEX पर तकरीबन 24 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

खबर लिखे जाने तक (11:30 AM) NCDEX वायदा कारोबार में आज ग्वार गम दिसंबर वायदा अनुबंद 3.84 फीसदी की जोरदार तेजी साथ 12914 रुपये के स्तर पर जबकि ग्वार सीड दिसम्बर वायदा अनुबंद 2.74 फीसदी की तेजी के साथ 6194 रुपये पर कारोबार करता नज़र आया । वहीं आज के कारोबारी सत्र में ग्वार गम दिसंबर वायदा ने अब तक 13183 और जनवरी वायदा ने 13268 रुपए और ग्वार सीड दिसंबर वायदा ने 6390 और जनवरी वायदा 6359 के ऊपरी सत्र को छुआ।

अंतिम अपडेट 21-11-2022 05:00 PM

CommodityExpiryLast PriceNetChngChngHighLowPre Close
GUARGUM520DEC2022131837466131831267012437
GUARGUM520JAN2023132887526132881285012536
GUARSEED1020DEC202263453165.24639061016029
GUARSEED1020JAN202364253175.19647361816108

यहाँ देखें: लाइव NCDEX ग्वार price देखने के लिए यहाँ पर जाए

हाजिर मंडियों में आज ग्वार क्या भाव बिक रहा है ?

खबर लिखे जाने तक राजस्थान की नोहर मंडी में आज सोमवार 21 तारीख को ग्वार का बोली भाव 6100 से 6351 रुपये बोला गया है.

इसे देखें : राजस्थान और हरियाणा की हाजिर मंडियों में आज का ग्वार का ताज़ा बोली भाव और तेजी मंदी जानने के लिए यहाँ विजिट करें

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now