Aaj Sone Chandi ka bhav: सोने-चांदी की कीमतों आई रिकॉर्ड गिरावट, फटाफट देखें कितने गिरे रेट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Aaj Sone Chandi ka Bhav 14 February 2024: सोने की खरीदारी करने की सोच रहे लोगों के लिए आज शानदार मौक़ा मौक़ा है। आज बुधवार को सोने और चांदी के भाव में जोरदार गिरावट आई है। जी हाँ इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार मंगलवार की शाम को बंद हुई क़ीमतों के मुक़ाबले आज सोना 62 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के टूटकर 61 हजार के स्तर पर पहुंच गया है, जबकि चांदी 71हज़ार से टूटकर 69 हजार रुपये प्रति किलों पर पहुंच गई है।

सोने की कीमतों में आज प्रति 10 ग्राम 850 रुपये से ज़्यादा की गिरावट आई थी वहीं चांदी 2000 रुपये से प्रति किलों सस्ती हुई है। यहां इस खबर में आज हम आपको आज के गोल्ड और सिल्वर के लेटेस्ट रेट की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

Gold Silver Price 14 February 2024

Aaj ka Sone Chandi Bhav: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा आज बुधवार को सुबह जारी नई कीमतों (Latest Price) के अनुसार कल के कारोबारी दिन के बंद के मुक़ाबले 24 कैरेट यानी 999 प्योरिटी सोने का भाव ₹865 प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर ₹61529 पर गया, वहीं चांदी का रेट ₹2002 प्रति किलों की बड़ी गिरावट के साथ सस्ती ₹69040 हो गया ।

आज 14 फरवरी को सोने और चांदी के भाव निम्न प्रकार से रहे…

सोनाचांदी14 फरवरी (सुबह)13 फरवरी (शाम)बदलाव
24 कैरेट₹61529₹62394₹865 सस्ता
23 कैरेट₹61283₹62144₹861 सस्ता
22 कैरेट₹56361₹57153₹792 सस्ता
18 कैरेट₹46147₹46796₹649 सस्ता
14 कैरेट₹35995₹36501₹506 सस्ता
चांदी₹69040₹71042₹2002 सस्ता
नोट : उपरोक्त प्रकाशित सोने का भाव रुपये/10 ग्राम और चांदी 1kg का है।

एमसीएक्स पर सोना चांदी भाव

MCX Gold Silver Price Today: MCX कमोडिटी वायदा पर आज सोना व चांदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है । MCX पर आज सोना अप्रैल कांट्रेक्ट 111 रुपये की गिरावट के साथ 61393 पर खुला। कल शाम को यह 61504 के लेवल पर बंद हुआ था। चांदी मार्च वायदा भाव आज सुबह कल के बंद के मुक़ाबले 139 रुपये प्रति किलों की गिरावट के साथ 69500 रुपये के लेवल पर खुला, इससे पहले कल शाम को यह 69639 रुपये पर बंद हुआ था।

खबर लिखे जाने के दौरान एमसीएक्स पर सोना 158 रुपये की गिरावट के साथ 61346 रुपये पर कारोबार कर रहा है जबकि चाँदी 314 रुपये की 69325 रुपये पर कारोबार करती नजर आ रही है।

सोने-चांदी की वैश्विक क़ीमतों में गिरावट

कॉमेक्स पर सोने का भाव
सोने की वैश्विक कीमतों में भी आज सोना में गिरावट देखी जा रही है । कॉमेक्स पर सोने वैश्विक वायदा भाव 0.21% फीसदी या 4.30 डॉलर की गिरावट के साथ 2,002.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है ।

कॉमेक्स पर चांदी की कीमत

वहीं चांदी के वैश्विक भाव में मामूली गिरावट देखी जा रही है। कॉमेक्स पर चांदी का वायदा भाव 0.42% फीसदी या0.094 डॉलर की गिरावट के साथ 22.06 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है ।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now