NCDEX वायदा बाजार भाव: जीरे वायदा में तूफानी तेजी, ग्वार वायदा में गिरावट, देखें लाइव रेट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

NCDEX वायदा बाजार भाव 2 अगस्त 2023 : एनसीडेक्स (NCDEX) ग्वार वायदा में आज लगातार तीसरे दिन भी गिरावट का सिलसिला जारी है । गौरतलब है कि इससे पहले जुलाई माह में ग्वार गम में 13 फ़ीसदी और ग्वार सीड में 8 फीसदी से ज़्यादा की तेजी देखने को मिली थी ।

चालू हफ़्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को ग्वार गम वायदा 4.43 फ़ीसदी की गिरावट के साथ जबकि कल यानी मंगलवार को 1.93 फीसदी की गिरावट के बाद 12072 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं ग्वार सीड की बात की जाये तो सोमवार को 3.95 फीसदी की गिरावट देखने को मिली तो मंगलवार को 1.26 फीसदी की गिरावट के साथ 5915 पर बंद हुआ।

वहीं अगर जीरा वायदा की बात करें तो आज जीरे की कीमत में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 61650 रुपये के आसपास कारोबार करता नजर आ रहा है।

ग्वार वायदा में गिरावट

आज बुधवार को नये कारोबारी सत्र की शुरुआत में ग्वार गम अगस्त अनुबंध गिरावट के साथ खुला। कल के मुक़ाबले आज ग्वार गम वायदा 127 रुपये की टूटकर 11945 पर खुला जो की खबर लिखे जाने के दौरान +43 रुपये की तेजी के साथ 12115 रुपये पर कारोबार करता नजर आया, आज के कारोबार सत्र के दौरान अभी तक ग्वार गम ने 11,920 का Low और 12,137 का High लगाया है।

जबकि ग्वार सीड अगस्त अनुबंध आज बिना किसी तेजी मंदी के 5915 रुपए पर खुला। फ़िलहाल ग्वार सीड -4 रुपये की गिरावट के साथ 5911 रुपये पर कारोबार करता नजर आ रहा है, अभी के कारोबार सत्र के दौरान ग्वार सीड ने 5864 का Low और 5928 का High बनाया।

NCDEX Price Update 2 August 2023

Last Update NCDEX Guar Price Live 2 August 2023 (10.15 AM IST) : जाने आज का कैस्टर, खल, धनिया, जीरा ऊँझा और हल्दी का लाइव वायदा प्राइस और तेजी-मंदी रिपोर्ट…

अरंडी वायदा भाव
अगस्त:6302 मंदा -29
सितम्बर:6367 मंदा -30

खल वायदा भाव
अगस्त:2370 मंदा -02
सितम्बर:2398 मंदा -04

धनिया वायदा भाव
अगस्त:7678 मंदा -12
सितम्बर:7754 मंदा -14

जीरा वायदा भाव
अगस्त: 61650 तेजी +1960
सितम्बर:62205 तेजी +2015

हल्दी वायदा भाव
अगस्त:15042 मंदा -54
अक्टूबर:16152 मंदा -48

यहाँ देखें:- NCDEX-MCX Live Vayda Price

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment