रबी फसल 2022-23 में पाला एवं शीतलहर से खराब फसलों के लिए विशेष गिरदावरी के आदेश जारी

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

जयपुर : बीते 5 दिनों से राजस्थान में जारी शीतलहर से फसलों पर पाला पड़ने से भारी नुकसान हुआ है। सरसों की फसल कुछ इलाक़ों में तो पूरी तरह चौपट हो गई है। फसलों के हालात इस कदर खराब हो चुके है की कुछ जगहों पर तो किसानों के खड़ी फसलों पर ट्रेक्टर चलाये जाने की खबरें भी सामने आ रही है।

खराब फसलों के लिए विशेष गिरदावरी के आदेश जारी

प्रदेश में मौसम विभाग की चेतावनी एवं प्रदेश में जारी ठण्ड के दौर में जिलों में पाला एवं शीतलहर से रबी फसल 2022-23 (सम्वत 2079) में काश्तकारों द्वारा बोयी गयी फसलो में नुकसान होने की स्थिति बन हुई है। काश्तकारो की खड़ी फसलों के नुकसान होने के दृष्टिगत राज्य सरकार स्थिति पर विचार कर पाला एवं शीतलहर के कारण प्रभावित जिलों के पटवार मण्डल / राजस्व ग्रामों में राजस्थान लैण्ड रेवेन्यु (लैण्ड रिकार्डस) रूल्स 1957 के नियम-58 के उपनियम 2 (क) के अन्तर्गत विशेष गिरदावरी कराये जाने की स्वीकृति एतत्द्वारा प्रदान की जाती है। उक्त ग्रामों में गिरदावरी भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश क्रमांक 32-7/2014- एन. डी. एम-1 दिनांक 08.04.2015 में निर्धारित किये गये मापदण्डो के अन्तर्गत की जावे।

अतः जिला कलक्टर्स रबी फसल 2022-23 (सम्वत् 2079) में बोयी गयी फसलों में पाला एवं शीतलहर से नुकसान का तत्काल सर्वे करवाकर प्रभावित ग्रामों में आवश्कतानुसार निर्धारित मापदण्डो के अन्तर्गत विशेष गिरदावरी शीघ्रताशीघ्र करवाकर रिपोर्ट सीधे ही आपदा प्रबंधन एवं सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग को भिजवाते हुए प्रति राजस्व मण्डल अजमेर एवं इस विभाग को भिजवाने का श्रम करावें।

Special Girdawari orders issued for crops damaged by frost and cold wave in Rabi crop 2022-23

यहाँ दे ख़राब फसल की सूचना : PMFBY Toll Free Number: राजस्थान के किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्लेम के लिए इन टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now