सोयाबीन साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट (18 सितंबर 2023)

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Soybean Market Price Weekly Teji Mandi Report 18 September 2023: बीते सप्ताह के शुरुआती कारोबारी दिन यानी सोमवार को महाराष्ट्र सोलापुर सोयाबीन का भाव 5170 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम 5150 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान सोयाबीन में मांग न रहने से -20 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई।

सोयाबीन स्टॉक रिपोर्ट

अगस्त महीने में 6 लाख टन सोयाबीन की आवक दर्ज की गयी अक्टूबर से अगस्त के बीच कुल आवक पिछले वर्ष से 27% बढ़कर 106 लाख टन पंहुचा। वही अक्टूबर से अगस्त तक 100 लाख टन सोयाबीन की क्रशिंग की गयी जोकि पिछले वर्ष की तुलना में 30% अधिक है। सितम्बर के शुरुआत में 38.7 लाख टन स्टॉक उपलबध जो पिछले वर्ष की तुलना में 20% अधिक है।

फसल की स्थिति

सर्वे रिपोर्ट के अनुसार देश भर में सोयाबीन की फसल की स्थिति सामान्य है और बड़े नुकसान की सूचना नहीं। अगस्त महीने में कमजोर बारिश से 15% क्षेत्र में फसलों को नुकसान पहुंचा सितम्बर महीनें की बारिश ने काफी हद तक अगस्त की भरपाई की है। पिछले 3-4 दिन एमपी और उत्तरी महाराष्ट्र में भरी बारिश से कुछ जिलों में खेतों में फसल को नुकसान पहुंचा बौवाई का रकबा बढ़ने फसलों को हुए नुकसान का आंकलन करने पर उत्पादन पिछले वर्ष के आसपास ही रहने का अनुमान।

सोयाबीन बाजार समीक्षा

बीते सप्ताह सोयाबीन के भाव में सिमित घट बढ़ देखने को मिली एमपी की मंडियां बंद होने से आवक कमजोर है। जिसको देख प्लांट भाव नहीं तोड़ रहे हैं। हालाँकि पर्याप्त स्टॉक को देखते हुए प्लांट ऊँचे भाव में लेवाली से भी बच रहे हैं।

सोया तेल और डीओसी की मांग सामान्य से कमजोर है। महीने के अंत तक सोयाबीन की छिटपुट आवक शुरू हो जाएगी। वहीं इसका प्रेशर 15 अॅक्टूबर के करीब दिखेगा।

खाद्य तेलों की बढ़ते आयात सोयाबीन की हाजिर में पर्याप्त से अधिक स्टॉक और सोया तेल डीओसी की मांग को देख सोयाबीन में बड़ी तेजी की उम्मीद कम।

ये भी पढ़े : सरसों की उपलब्धता कम होने और मिलों की मांग निकलने से बीते सप्ताह सरसो काम्प्लेक्स में सेंटीमेंट मजबूत

महाराष्ट्र कीर्ति प्लांट के भाव 5100 के सपोर्ट के ऊपर बने हुए हैं इसलिए जब तक इसके निचे फिसलता तब बड़ी मंदी की भी गुंजाइश कम वहीं ऊपर में 5350 के पर निकलने पर ही आगे की बढ़त दिखेगी। नयी सोयाबीन की आवक में 10-15 दिन की देरी होने से इसमें हलकी रिकवरी देखने को मिल सकती है।

डिस्क्लेमर : उपरोक्त बाजार भाव रिपोर्ट व्यापारियों व अन्य मिडिया स्त्रोत से एकत्रित आकड़ों के आधार पर प्रकाशित की गई है, कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले मंडी समिति से प्राइस की पुष्टि अवश्य कर ले। कीमतों में बदलाव संभव है। किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान (nafa nuksan) की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now