आज सोयाबीन बाजार में मिलाजुला रुख रहा। महाराष्ट्र में मंदी, एमपी में कई मंडियों में तेजी और प्लांट रेट्स में हल्की कमजोरी दिखी। कुल आवक 6.20 लाख बैग के कारण भाव दबाव में रहे। कुछ प्लांट्स में ₹10–₹25 की तेजी, बाकी जगह मंदी हावी रही।
आज के सोयाबीन भाव – 4 दिसंबर 2025 | सोयाबीन, प्लांट व तेल के रेट में तेजी या मंदी, देखें ये रिपोर्ट
Soybean Price December 4, 2025 – आज गुरुवार को सोयाबीन बाजार भाव में मिलाजुला रुख देखने को मिला । महाराष्ट्र में बेहतर मांग के बावजूद कई प्रमुख मंडियों में ₹20–₹60 की मंदी देखी गई, जबकि कुछ प्लांट्स जैसे किसान मित्रा, रुचि व श्रीनिवास में ₹10–₹25 की तेजी बनी रही। मध्य प्रदेश की मंडियों में उज्जैन, गंजबासौदा और विदिशा में ₹50–₹100 की मजबूत तेजी आई, जबकि प्लांट रेट्स में कुल मिलाकर दबाव दिखा। राजस्थान की आवक स्थिर रही और कोटा में भाव ₹4600 तक पहुंचे। कुल 6.20 लाख बैग की भारी आवक के कारण बाजार पर दबाव बना हुआ है, जिससे अगले सेशन में भी उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना है।
आइए देखें आज के सोयाबीन के लेटेस्ट दाम और तेजी-मंदी की पूरी रिपोर्ट…
डिस्क्लेमर – ई मंडी रेट्स वेबसाइट पर दिए गए मंडी भाव, फसल रेट और बाजार जानकारी केवल सामान्य सूचना हेतु हैं। भाव समय और क्वालिटी अनुसार बदल सकते हैं, इसलिए खरीद–फरोख्त से पहले अपने स्थानीय मंडी या व्यापारी से भाव की पुष्टि अवश्य कर लें । इन जानकारी के आधार पर हुए किसी भी लाभ/हानि के लिए वेबसाइट जिम्मेदार नहीं है।
नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद