सोयाबीन साप्ताहिक तेजी मंदी समीक्षा 13 मार्च 2023 (Soybean Price Weekly Bullish Bearish Report): पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार महाराष्ट्र सोलापुर 5480 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम 5380 रुपये पर बंद हुआ पिछले सप्ताह के दौरान प्लांट बालो की मांग कमजोर रहने से -100 रूपये कुन्टल गिरावट दर्ज हुआ,विदेशी बाजारों में कमजोरी और घरेलू बाजार में गिरावट का अनुमान जताया।
सरसो की आवक बढ़ने से सोयाबीन में गिरावट बढ़ी QUSDA ने अर्जेंटीना में सोयाबीन के उत्पादन अनुमान को 19.5% घटाकर 33 मिलियन टन किया ब्राज़ील, अमेरिका के मार्च एंडिंग स्टॉक में भी अमेरिका में सोयाबीन की बढ़ती क्रशिंग और ब्राजील में सोयाबीन की सप्लाई बढ़ने से USDA की रिपोर्ट को मार्केट ने नजर अंदाज किया।
बीते सप्ताह एमपी, महाराष्ट्र प्लांट देलिएवेर्य भाव 100-150 रुपये तक टूटे। होली के चलते 2 दिन मंडियां बंद होने की वजह से सोयाबीन की आवक बेहद सिमित रही। मंडियों में सरसो की आवक बढ़ रही है। जिसके चलते भी सोयाबीन में दबाव बना हुआ।
वहीं सोया तेल की कीमतों में लगातार गिरावट से प्लांटों की मांग भी घटी। सोया डीओसी के एक्सपोर्ट सौदे की जरु आत पूरा करने के लिए प्लांट जरुरत अनुसार खरीदारी कर रहे हैं। जनवरी महीने में लगभग 56000 टन सोयाबीन बाहर से आयात किया गया। फरवरी मार्च महीने में भी सोयाबीन का आयात बढ़ने का अनुमान है।
घरेलू बाजार में ऊँचे उत्पादन और बाहर से आयात होने की वजह से सोयाबीन की बढ़त पर लगाम लगा है। कीर्ति प्लांट के चार्ट के अनुसार 5200 का सपोर्ट है जहाँ से रिकवरी की उम्मीद दिख रही है। सरसो की आवक का दबाव कम होने पर और खाद तेलों में मजबूती बनाने पर सोयाबीन में सुधार देखने को मिलेगा।
सोया तेल:
सीबीओटी सोया तेल वायदा में इस सप्ताह 7.50% की गिरावट दर्ज की गयी। कांडला सोया तेल 4.5 रुपये/किलो गिरकर 1080 पर बंद हुआ। विदेशी बाजारों में भारी गिरावट से हाजिर में सोया तेल की ग्राहकी कमजोर पड़ी।
अर्जेंटीना सोया तेल एफओबी के भाव में भी बीते सप्ताह 82$/टन (6₹/किलो) की गिरावट दर्ज की गयी। सरसो की बढ़ती आवक और खाद्य तेलों की उपलब्धता बनी रहने से सोया तेल में दबाव बना हुआ है।
भारतीय मार्केट में सोया और सरसो तेल के भाव एक हो चुके हैं क्रूड सोया तेल का आयात पड़तल 3 रुपये/किलो के घाटे में है। अंतराष्ट्रीय बाजार में सोया तेल की कीमतें लगातार घट रही है। वहीं भारतीय मार्केट में सोयाबीन की क्रशिंग बढ़ने से सोया तेल की उपलब्धता अधिक है।
सरसो की आवक अपने चरम पर पहुंचने के बाद सोया तेल के भाव स्थिर होते नजर आएगा और इसमें रिकवरी आएगी। मार्च अंत और अप्रैल की शुरुआत तक व्यापारी बड़ी तेजी की उम्मीद न करें और डिमांड अनुसार ही माल लेकर व्यापारी करें।
इसे भी पढ़े : सरसों साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 13 मार्च 2023, जानिए जानकारों की राय (मोपा सेमिनार हाइलाइट्स )