किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

रबी फसलों की कुल बुआई 7.26 फीसदी बढ़ी, पिछले साल से तिलहन भी 27.34 फीसदी ज्यादा

Jagat Pal

Google News

Follow Us

नई दिल्ली (Sowing of Rabi Crops Season 2021-22): चालू सीजन में 26 नवंबर 2021 तक रबी फसलों की बुआई 7.26 फीसदी बढ़कर 346.13 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई 322.70 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।

कृषि मंत्रालय के अनुसार तिलहनी फसलों की बुआई में चालू रबी में 27.34 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि रबी दलहन की बुआई 3.73 फीसदी आगे चल रही है। रबी फसलों की बुआई में तेजी आने लगी है।

मंत्रालय के अनुसार तिलहनी फसलों की बुआई चालू रबी में बढ़कर 7660 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई 60.15 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी। रबी तिलहन की प्रमुख फसल सरसों की बुआई चालू रबी में बढ़कर 71 85 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुआई 55.96 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी। अन्य तिलहनी फसलों में सनफ्लवर की बुआई 69 हजार हेक्टेयर में, मूंगफली की 2 14 लाख हेक्टेयर में और सफ्लावर की 43 हजार हेक्टेयर के अलावा केस्टर सीड की बुआई 1 19 लाख हेक्टेयर में हुई है।

रबी दालों की बुआई चालू रबी में बढ़कर 97.53 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले रबी सीजन की समान अविध इनकी बुआई 94 02 लाख हेक्टेयर में हुई थी। रबी दलहन की प्रमुख फसल चना की बुआई चालू रबी में बढ़कर 70.01 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले रबी सीजन की समान अवधि में इसकी बुआई 65 21 लाख हेक्टेयर में हुई थी। मसूर की बुआई चालू रबी में 10 94 लाख हजार हेक्टेयर में, मटर की 7 18 लाख हेक्टेयर में और उड़द की 2 41 हेक्टेयर में हुई है। पिछले रबी सीजन की समान अवधि में इनकी बुआई क्रमश: 11.07 लाख हेक्टेयर में, 7.23 लाख हेक्टेयर में और 2.35 लाख हेक्टेयर में हुई थी।

मोटे अनाजों की बुआई चालू रबी में 25 87 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 26 80 लाख हेक्टेयर से थोड़ी कम है। मोटे अनाजों में ज्वार की बुआई चालू रबी में 17.15 लाख हेक्टेयर में और मक्का की 4.49 लाख हेक्टेयर में तथा जो की बुआई 3 92 लाख हेक्टेयर में हुई है, जबकि पिछले रबी सीजन की समान अवधि में इनकी बुआई क्रमश: 18.34 लाख हेक्टेयर में, 4.52 लाख हेक्टेयर में और 3 57 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।

रबी की प्रमुख फसल गेहूं की बुआई चालू रबी में 138.35 लाख हेक्टेयर में हुई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 133 84 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है। धान की रोपाई चालू रबी में 7.78 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है, जबकि पिछले रबी सीजन की समान अवधि में इसकी रोपाई 7.89 लाख हेक्टेयर में हो चकी थी।

भारत रबी दलहन की बुवाई 26 नवंबर को 3.73% बढ़कर 97.53 हो गई पिछले वर्ष इसी अवधि में 94.02 लाख हेक्टेयर में हुई थी।

फसल इस वर्ष (2021-22)पिछले वर्ष (2020-21)
चना70.0165.21
मसूर10.9411.07
मटर7.187.23
उड़द2.412.35
मूंग0.450.6
अन्य दालें1.82.58

रबी चना की बुवाई 7.36% जायदा 24 नवंबर 2021 समान अवधि पिछले साल (लाख हेक्टेयर).

चना फसलइस वर्ष (2021-22)पिछले वर्ष (2020-21)
राजस्थान17.4217.38
एमपी18.2216.7
कर्नाटक9.298.6
यूपी5.365.38
महाराष्ट्र10.438.39
आंध्र प्रदेश2.542.37
गुजरात3.863.57
छत्तीसगढ़0.660.99
टोटल70.0165.21

Read Also: ग्वार के भाव में तेजी-मंदी का कारण क्या है? जाने एक्सपर्ट्स की राय

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment