कमजोर मानसून के चलते खरीफ फसलों की बुआई में 24 फीसदी तक की आई कमी, जानिए अभी क्या है स्थिति

Jagat Pal

Google News

Follow Us

खेती बाड़ी समाचार 27 जून 2022 खरीफ फसलों की बुवाई का रकबा घटा : देश में इस बार बीते हफ्ते तक बारिश की भारी कमी के चलते खरीफ फसलों (Kharif Crops) की बुआई में भी पिछले साल की तुलना में औसतन 24 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा जारी किये गये ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस बार अभी तक देशभर में खरीफ फसलों की बुवाई 24 जून तक 140.52 लाख हेक्टर में हो पाई है , जबकि पिछले साल इस समय तक 184.44 लाख हेक्टर था ।

मध्य भारत, जिसमें गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और उड़ीसा शामिल हैं, में वर्तमान मानसून की 24 जून तक देश में सबसे अधिक वर्षा की 31 प्रतिशत की कमी आई है।

खरीफ सीजन के दौरान देश की तिलहन (Oilseeds) फसल पिछले साल के 22.41 लाख हेक्टर से सबसे ज्यादा 47.45 फीसदी घटकर सिर्फ 11.48 लाख हेक्टर रह गई है। डांगर की खेती 36.30 लाख हेक्टर से घटकर 19.59 लाख हेक्टर हो गई है। जबकि पिछले साल के 13.62 लाख हेक्टर के मुकाबले 8.70 लाख हेक्टर में दलहन की बुवाई की गई है।

इसे भी पढ़े : न्यूनतम समर्थन मूल्य 2022-23: खरीफ फसलों के MSP मूल्य में 523 रुपए तक बढ़ोतरी, यहाँ देखें एमएसपी की नई लिस्ट

चालू खरीफ में दलहन एवं धान की रोपाई पिछड़ी :

देश के कई प्रमुख उत्पादक राज्यों में जून में मानसून के साथ ही प्री मानसून की बारिश कम होने के कारण खरीफ फसलों की शुरूआती बुआई 23.81 फीसदी पिछे चल रही है। कृषि मंत्रालय द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार अब तक खरीफ फसलों की बुआई की ताज़ा रिपोर्ट यहाँ देखें..

खरीफ फसलें24 जून 2022 तकसमान अवधि में पिछले साल
धान की रोपाई19.59 लाख हेक्टेयर36.03 लाख हेक्टेयर
दलहन की बुआई8.70 लाख हेक्टेयर13.62 लाख हेक्टेयर
अरहर की बुआई 2.35 लाख हेक्टेयर5.21 लाख हेक्टेयर
उड़द की बुआई0.93 लाख हेक्टेयर1.94 लाख हेक्टेयर
मूंग की बुआई3.38 लाख हेक्टेयर5.13 लाख हेक्टेयर

मोटे अनाजों की बुआई चालू खरीफ में

मोटे अनाजों की बुआई चालू खरीफ में घटकर 11.08 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक 18.06 लाख हेक्टेयर में इनकी बुआई हो चुकी थी।

अनाजचालू सीजन (अब तक)बीते सीजन (समान अवधि में )
ज्वार की बुआई60 हजार हेक्टेयर1.01 लाख हेक्टेयर
बाजरा1.27 लाख हेक्टेयर3.99 लाख हेक्टेयर
मक्का 8.13 लाख हेक्टेयर11.98 लाख हेक्टेयर

तिलहन फसलों की बुआई

इसी तरह से चालू खरीफ सीजन में तिलहन फसलों की बुआई 11.78 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है, जबकि पिछले साल इस समय तक 22.41 लाख हेक्टेयर में बुआई हो चुकी थी।

तिलहन फसलचालू सीजन (अब तक)बीते सीजन (समान अवधि में )
सोयाबीन (Soybean) की बुआई2.78 लाख हेक्टेयर12.50 लाख हेक्टेयर
मूंगफली की बुआई7.62 लाख हेक्टयेर8.72 लाख हेक्टेयर

कपास की बुआई

कपास (Cotton) की बुआई चालू खरीफ में घटकर 31.83 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 37.34 लाख हेक्टेयर से कम है।

गन्ने की बुआई में बढ़ोतरी

गन्ने की बुआई जरुर चालू खरीफ में बढ़कर 50.74 लाख हेक्टेयर में हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुआई 50.16 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।

नोट : उपरोक्त आंकड़े केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा 24 जून 2022 तक के है.

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment