ताज़ा खबरें:

Gold Price 19 March: सोना व चांदी सस्ता हुआ या महंगा? जाने आज के प्रति 10 ग्राम के दाम

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold Price 19 March 2024: सोने और चांदी की क़ीमतों में आज मंगलवार को कल शाम के मुक़ाबले गिरावट आई है। इससे पहले कल के दिन भी सोना का भाव सुबह के सत्र में मंदा खुला था जो शाम को अच्छी खासी तेजी के साथ बंद हुआ था। इस खबर में हम आपको आज के सोने व चांदी के भाव की ताजा जानकारी देने जा रहे। आइये देखें…

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, आज सुबह जारी नई कीमत के अनुसार सोना (Gold Price) 24 कैरेट 10 ग्राम का दाम 53 रुपये टूटकर 65,559 रुपए पर खुला इससे पहले कल शाम को ये 65612 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था । वहीं 22 कैरेट जैवराती सोने का भाव आज 48 रुपये प्रति तोला सस्ता होकर 60,052 रुपये पर खुला ।

जबकि आज चांदी का रेट (Silver Price) में 540 रुपए टूटकर 73616 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुला ।

Aaj ka Sona Chandi Bhav 19 March 2024

सोनाचांदी19 मार्च (सुबह का)18 मार्च (शाम का)बदलाव
24 कैरेट का रेट6555965612-53
23 कैरेट का रेट6529665350-54
22 कैरेट का रेट6005260100-48
18 कैरेट का रेट4916949209-40
14 कैरेट का रेट3835238383-31
चांदी का रेट7361674156-540

MCX Gold Silver Price Today 19 March 2024

MCX कमोडिटी वायदा एक्सचेंज पर भी आज सुबह सोना व चांदी मामूली के साथ खुला । खबर लिखे जाने के दौरान सोने का अप्रैल कांट्रेक्ट 102 रुपये की गिरावट के साथ 65,506 रुपये पर कारोबार कर रहा था ।  जबकि चांदी का मई वायदा 296 रुपये प्रति किलों की गिरावट के साथ 75200 रुपये पर कारोबार करता नजर आया । 

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now