ताज़ा खबरें:

Ladli Behna Yojana: खुशखबरी, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि ₹1000 से बढ़कर की ₹1250

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Ladli Behna Yojana 2023: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने रक्षाबंधन से पहले प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा देते हुए लाड़ली बहना योजना के तहत दी जाने वाली 1000 रुपये की राशि को बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि, अक्टूबर माह से महिलाओं को 1,250 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे।

शिवराज सरकार ने बहनों को दिया राखी का उपहार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के जंबूरी मैदान में रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर आयोजित “लाड़ली बहना सम्मलेन” में प्रदेश की 1.25 करोड़ बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से ₹250 की राशि ट्रांसफर की।

“लाड़ली बहना सम्मेलन” में लाड़ली बहना कैलेंडर का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने कहा, जहां आधी से ज्यादा बहनें नहीं चाहेंगी कि उस क्षेत्र में शराब की दुकान हो, वहां अगले साल से शराब की दुकान बंद कर दी जाएंगी।

शिवराज सिंह चौहान ने सावन के महीने में प्रदेश की सभी बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। इसेक साथ ही उन्होंने 250 रुपए सभी लाड़ली बहनों के खाते में राखी के लिए भेजने का वादा किया है।

सरकारी नौकरी में महिलाओं को 35% रिजर्वेशन

अभी तक केवल पुलिस में 30% भर्तियां बेटियों की होती थी। अब यह भर्ती बढ़ाकर 35% कर दी जाएगी। मैं एक फैसला और कर रहा हूं कि बाकी सभी नौकरियों में भी 35% भर्ती बेटियों की होगी। हम यह भी फैसला कर रहे हैं कि सरकारी पदों पर भी कई पद ऐसे होते हैं जिनमें सरकार नियुक्तियां करती है, उन पदों पर ज्यादातर नियुक्ति पुरुषों की होती है। अब हम तय कर रहे हैं कि इसमें भी 35 प्रतिशत नियुक्तियां महिलाओं की होगी।

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now