किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

Dhanteras 2023: धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं, बधाई संदेश

Jagat Pal

Google News

Follow Us

Wishing Happy Dhanteras to all, it’s said that on this day gold, dishes (Barton) must be purchased bcoz doing this you get happiness & prosperity. Today’s also birthday of Bhagwan Dhanvantari who’s creator of Ayurveda n gives you good health.

Happy Dhanteras ki Hardik Shubhkamnaye 2023, Date, Time, Puja Muhurat in India :– हिन्दू धर्म में 5 दिन चलने वाले दीपावली के त्यौहार की शुरुआत धनतेरस से होती है । प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को पड़ने वाला धनतेरस (धनत्रयोदशी) का पर्व इस बार 10 नवंबर 2023 को मनाया जा रहा है ।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन समुद्र मंथन के दौरान भगवान धनवंतरी अपने साथ अमृत का कलश लेकर प्रकट हुए थे। भगवान धन्वंतरि को औषधि का जनक भी कहा जाता है। धनत्रयोदशी के दिन भगवान धनवंतरी जन्म हुआ था और इसीलिए इस दिन को धनतेरस के रूप में पूजा जाता है।

हिंदू धर्म के अनुसार धनतेरस को खरीदारी के लिए साल का सबसे शुभ दिन माना जाता है। मां लक्ष्मी के साथ-साथ धन के देवता कुबेर, धन्वंतरि और यम देवता की पूजा की जाती हैं।  धनतेरस के दिन सभी लोग धन्वंतरि देवता, भगवान कुबेर और माता लक्ष्मी से सदैव प्रसन्न रहने, स्वस्थ रहने और जीवन की सभी बाधाओं को दूर करने की प्रार्थना करते हैं। 

धनतेरस के इस पावन मौके पर आप सभी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को धनतेरस के इन बेहतरीन बधाई संदेशों , फोटो, वॉलपेपर, शायरी, स्टेटस, Festival Wishes, Happy Dhanteras Wishes 2023 के जरिये हार्दिक शुभकामनाएं संदेश भेजें…

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश 2023


Dhanteras Festival 2023 : पौराणिक मान्यताओं के अनुसार धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने से घर में लक्ष्मी का प्रवेश होता है। इस दिन मिट्टी के दीये खरीदना भी बहुत शुभ माना गया है। इस दिन चांदी के सिक्के, बर्तन , वाहनों की भी जमकर खरीदारी की जाती है । धनतेरस के दिन प्रदोष काल में घर के मुख्य द्वार या आंगन में दीया अवश्य जलाएं। धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि की षोडशोपचार की पूजा करें यानी 16 क्रियाओं से पूजा करें। पूजा के अंत में सांगता सिद्धि के लिए दक्षिणा जरूर चढ़ाएं।

Dhanteras ki hardik shubhkamnaye : धनतेरस के इस उत्सव पर आप अपने चाहनेवालों को इन बेहतरीन बधाई संदेशों के जरिये उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं भेजें..

सबसे पहले आप सभी को ई मंडी रेट्स की तरफ से “सभी देशवासियों को धन-धान्य, वैभव और खुशियों के पावन पर्व धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान धन्वंतरि से सभी के दुखों का नाश करने तथा जीवन में यश, वैभव, समृद्धि तथा आरोग्य की कामना करता हूँ।”

  1. धनतेरस का ये पावन त्योहार
    जीवन में खुशियां लाएं अपार ।
    माता लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
    आपकी सभी मनोकामनाएं करें स्वीकार ।।
    Wish You Happy Dhanteras 2023

2. दिन-रात बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में हमेशा बना रहे स्नेह और प्यार।
धन की आप पर सदा होती रहे बौछार,
खुशियों से भरा हो आपका धनतेरस का ये त्योहार ।।
शुभ धनतेरस 2023

3. लक्ष्मी आये इतनी की हर जगह आप ही का नाम हो ।
दिन रात बढ़े व्यापार, इतना अधिक आपका काम हो ।।
धनतेरस की एडवांस में हार्दिक शुभकामनाएं
..

4. सोने का रथ चांदनी की पालकी, बैठकर जिसमें माता लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके पूरे परिवार को धनतेरस की हार्दिक बधाई ।।
हैप्पी धनतेरस 2023 !!

5. इस धनतेरस मां लक्ष्मी जी विराजमान हो आपके घर द्वार,
खुश रहें आप और मिलता रहे आपको धन अपार ।।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनायें !!

6. लक्ष्मी जी का नूर आप पर बरसे
हर कोई आपसे मिलने को तरसे।
भगवान आपको दे इतने पैसे
कि आप चिल्लर पाने को तरसें।।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

7. दिल में खुशियां, घर में सुख का वास हो
हीरे मोती से जड़ा आपका ताज हो।
मिटे सब दूरियां सब आपके पास हो
ऐसा आपका धनतेरस इस साल हो।।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

8. धनतेरस की है सबको बधाई,
सदा रहे घर में लक्ष्मी जी की परछाई !
प्रेम मोहब्बत से रहना सब,
क्योंकि धन के रूप में बरसता है रब!!
धनतेरस की हार्दिक बधाई…

9. ॐ श्रीं ह्रीम दरिद्र विनाशनि
धनधान्य समृद्धि देहि,
देहि कुबेर शंख विध्ये नम:
हैप्पी धनतेरस 2023…

10. आज से आप के यहां धन की बरसात हो
मां लक्ष्मी का निवास हो !
संकट का नाश हो
सर पे उन्नति का ताज हो!!
धनतेरस की ढ़ेरों शुभकामनाएं…

धनतेरस की बधाई फोटो 2023

bhagwan dhanvantari images hd
dhanteras wishes images
dhanteras wishes quotes images in english
Dhanteras wishes quotes images in english
dhanteras background images
dhanteras wishes english
Happy Dhanteras to you and your family.
Happy Dhanteras Whatsapp Wishes HD Images

Conclusion:

Dhanteras ki hardik shubhkamnaye 2023: आप सभी दोस्तों को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं , हम भगवान धन्वन्तरि से प्रार्थना करते है की वो आपको हमेशा स्वस्थ और ऊर्जावान रखें और माँ लक्ष्मी की कृपा दृष्टि आप सभी पर हमेशा बनी रहे । इस ब्लॉग आर्टिकल में हमने आपको धनतेरस के पावन त्यौहार पर बधाई संदेशों का बेहतरीन कलेक्शन, वॉलपेपर, इमेज और text मैसेज के रूप में प्रदान किया ताकि आप भी अपने शुभचिंतकों को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं भेज सके । उम्मीद करते है की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी… धन्यवाद

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment