Guar price: देखें राजस्थान की मंडियों में ग्वार के भाव आज के क्या रहे? (7 दिसंबर 2024)

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Guar price Today: ग्वार की कीमतें लंबे समय से लगभग स्थिर ही बनी हुई है। ग्वार के भाव (Gwar Bhav) में तेजी-मंदी की बात करें तो अधिकाश मंडियों में 50-70 रुपये क्विंटल का उतार-चढ़ाव ही देखने को मिल रहा है। आज शनिवार को ग्वार का अधिकतम भाव राजस्थान की गजसिंहपुर मंडी में 5058 रुपये का दर्ज किया गया। आइए देखें आज के सभी मंडियों के ग्वार भाव… ये भी जाने – Mandi Bhav 7 December 2024: नरमा चना ग्वार मूँगफली इत्यादि फसलों का भाव

आज के ग्वार भाव (₹/क्विंटल) 7 दिसंबर 2024

मंडी का नामआवक (क्विंटल)ग्वार का भाव (₹/क्विंटल)
रायसिंहनगर मंडी2004800 – 5003 रुपये
श्रीमाधोपुर मंडी3004750 – 4800 रुपये
खाजूवाला मंडी7004750 – 4860 रुपये
पीलीबंगा मंडी1004710 – 4875 रुपये
रावतसर मंडी14004700 – 4965 रुपये
श्रीकरणपुर मंडी1004300 – 4900 रुपये
हनुमानगढ़ मंडी3004600 – 4926 रुपये
सादुलशहर मंडी2004600 – 4895 रुपये
श्री विजयनगर मंडी7004691 – 4986 रुपये
गजसिंहपुर मंडी4492 – 5058 रुपये
श्री गंगानगर मंडी4725 – 4925 रुपये
नोहर मंडी4825 – 4999 रुपये
घड़साना मंडी4650 – 4955 रुपये
सूरतगढ़ मंडी4301 – 4968 रुपये
ऐलनाबाद मंडी4400 – 4900 रुपये
मंडी आदमपुर3970 – 4900 रुपये

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए ग्वार मंडी भाव और अन्य जानकारी व्यापारियों और मंडी स्रोतों से प्राप्त की गई है। किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले संबंधित मंडी से ताजा भाव की पुष्टि अवश्य करें। धन्यवाद

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now