Mustard Price (Sarso Teji Mandi Report Oct 14, 2022): सरसों के रेट में उठापटक का दौर जारी है, इस हफ्ते में भी दो दिनों की गिरावट के बाद कल यानी गुरुवार को घरेलू तेल मिलों की मांग सुधरने आने से सरसों में तेजी देखने को मिली। जयपुर में कंडीशन की सरसों का भाव 25 रुपये तेज होकर 6,550 रुपये प्रति क्विंटल सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर का रेट 10-10 रुपये तेज होकर भाव क्रमशः 1335 रुपये और 1325 रुपये प्रति 10 किलो बोले गये। जबकि सरसों खल की कीमतें 2425 रुपये प्रति क्विंटल पर टिकी रही।
सरसों तेल में मांग बनी रहने के कारण घरेलू बाजार में सरसों के भाव में सुधार आया है, ब्रांडेड तेल कंपनियों ने आज कल दूसरे दिन खरीद कीमतों में बढ़ोतरी की। व्यापारियों के अनुसार दीपावली के कारण सरसों तेल की मांग अभी बनी रहेगी। हालांकि विदेशी बाजार में खाद्य तेलों के दाम नरम हो सकते है।
हाजिर मंडियों में सरसों का भाव
Mustard Price : नोहर सरसों का भाव 5500 से 6120 रुपए, श्री गंगानगर में 5400-5950 रुपए, पदमपुर 5457-5851 रुपए, रायसिंहनगर 5300 से 6000 रुपए, रावला 5300 से 6055 रुपए, गोलूवाला 5920 रुपए, सादुलपुर 5825 रुपए, सादुलशहर 5375 से 5842 रुपए, संगरिया 5100 से 5801 रुपए, सूरतगढ़ 5236 से 5841 रुपए, घड़साना 5390 से 5900 रुपए, ऐलनाबाद 5200-6038 रुपए, सिरसा 5000 से 5780 रुपए, आदमपुर: 5990 रुपए, भट्टू 5400 से 5900 रुपए प्रति क्विंटल का रहा .
विदेशी बाजारों की स्थिति
विदेशी बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में शाम के सत्र में गिरावट दर्ज की गई। मलेशियाई पाम तेल के दाम सुबह के सत्र में तेज खुले थे, लेकिन शाम को इसके भाव करीब दो फीसदी तक कमजोर हो गए। शिकागो में सोया तेल के दाम लगातार दूसरे दिन कमजोर बने रहे।
मलेशियाई मुद्रा रिगिंट डॉलर की तुलना में कम हो गई, जिससे खाद्य तेलों का आयात सस्ता हुआ है। डॉलर के मुकाबले मलेशियाई मुद्रा रिंगिट लगातार दूसरे दिन 0.21 फीसदी कमजोर हो गई, जिस कारण आयातक देशों को पाम तेल उत्पादों का आयात सस्ता हुआ है।
सितंबर में भारत में पाम तेल का आयात एक महीने पहले की तुलना में 18 फीसदी बढ़कर 1.17 मिलियन टन हो गया, जो पिछले साल सितंबर के बाद से सबसे ज्यादा है।
बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, बीएमडी पर दिसंबर पाम तेल वायदा अनुबंध में 73 रिंगिट, यानी की 1.95 फीसदी की गिरावट आकर भाव 3,663 रिंगिट प्रति टन रह गए। इस दौरान शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड (सीबीओटी) पर सोया तेल की कीमतें 1.24 फीसदी तक कमजोर हो गई।
सरसों की दैनिक आवक बढ़ी
देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक कल गुरूवार को 10 हजार बोरी बढ़कर 2.90 लाख बोरियों की हुई। जिसमे राजस्थान की मंडियों में 1.20 लाख बोरी, मध्य प्रदेश की मंडियों में 30 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 50 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 25 हजार बोरी तथा गुजरात में 15 हजार बोरी तथा अन्य राज्यों की मंडियों में 50 हजार बोरियों की आवक हुई।