Sarso Teji Mandi Report 6 May: बीते हफ्ते सरसों की क्या रही स्थिति? देखें साप्ताहिक तेजी-मंदी रिपोर्ट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

सरसों साप्ताहिक रिपोर्ट 6 मई 2024 : पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार जयपुर सरसों नयी 5375 रुपये पर खुला था। ओर शनिवार शाम 5325 रुपये पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह के दौरान सरसो में मांग न रहने से -50 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज हुआ, सप्ताह के शुरुआत में आयी गिरावट को कवर कर सरसो लगभग स्थिर बंद हुआ।

Sarso Teji Mandi Report 6 May

  • जयपुर सरसों 5350 के अपने सपोर्ट के करीब आने के बाद हल्की बढ़त के चलते 5375 पर बंद हुआ।
  • विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों की गिरावट का सरसों और सरसों तेल में अधिक असर नहीं।
  • मरुधर एजेंसी के अनुसार अप्रैल महीने के अंत में 106 लाख टन सरसो उपलब्ध।
  • पिछले वर्ष अप्रैल अंत में 92 लाख टन सरसो स्टॉक उपलब्ध था।
  • सरसों की क्रशिंग में नुकसान लगने की वजह अप्रैल महीने में सरसों की क्रशिंग 13 लाख टन से घटकर 9 लाख टन ही हुई.
  • वहीं विदेशों से सोया और पाम तेल आयात बढ़ने से भी सरसों की क्रशिंग कमजोर पड़ी
  • क्रशिंग में नुकसान होने की वजह से छोटी मिलें बंद पड़ी हैं वहीं बड़ी मिलें अपनी मर्जी से भाव घटा बढ़ा रहे हैं।
  • सरसों खल की कीमतों में इस सप्ताह 30-35 रुपये/क्विंटल की बढ़त देखि गयी।
  • अब तक सरसों डीओसी की एक्सपोर्ट डिमांड कुछ खास नहीं है और थाईलैंड को छोड़ कोई बड़ा खरीदार नहीं।
  • कोरिया से डिमांड कमजोर पड़ने से अप्रैल महीने में भी डीओसी निर्यात पिछले वर्ष से कमजोर बताई जा रही है।
  • आयातित तेलों में लगातार गिरावट से जयपुर कच्ची घानी ऊपरी स्तरों से घटकर 990 के सपोर्ट के करीब आ गया है।
  • सरसो तेल की डिमांड कमजोर है लेकिन अन्य तेलों की तुलना में सरसो में बड़ी गिरावट का रिस्क नहीं।
  • मई महीने में सरसो घट बढ़ के साथ सिमित दायरे में रहेगा जिसमे खरीदारी शुरु कर मई अंत तक पूरा स्टॉक भरना चाहिए
  • वहीं सरसो में लम्बी अवधि का पहला लक्ष्य 5750-5800 रुपए और दूसरा 5950-6000 रुपए का नजर आ रहा है।

खरीदारी कब और कितना करें ?

  • 1-7 मई: 25% स्टॉक खरीदारी
  • 8-14 मई: 25% स्टॉक खरीदारी
  • 15-21 मई: 50% स्टॉक खरीदारी

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now