गेहूं की कीमतों में जबरदस्त उछाल, निर्यात में बढ़ोतरी से बढ़ रहे भाव

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली : भारत सरकार द्वारा देश में गेहूं व गेहूं के आटे के निर्यात पर प्रतिबंध (India Wheat & Wheat Flour Export Ban) लगाने के बावजूद निर्यात बढ़ने के आसार तेज हो रहे है। जिसके चलते देशभर की प्रमुख गेहूं उत्पादक मंडियों में पिछले हफ्ते से गेहूं की कीमतों में तेजी के साथ-साथ आवक भी कमजोर हुई है। सरकार ने मई महीने में गेहूं के निर्यात (Wheat Export Ban) पर रोक लगाने का ऐलान किया था। अब तक तकरीबन 70 लाख टन गेहूं का निर्यात हो चूका है।

देश में गेहूं का कोई संकट नहीं

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा की “देश में गेहूं का कोई संकट नहीं है, क्योंकि भारत अपनी घरेलू जरूरत से ज्यादा गेहूं का उत्पादन करता है।” तोमर ने कहा कि तीसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार वर्ष 2021-22 के दौरान गेहूं का उत्पादन 10.64 करोड़ टन होने का अनुमान लगाया गया है, जो पिछले पांच सालों (वर्ष 2016-17 से 2020-21) के दौरान गेहूं के औसत उत्पादन अर्थात 10.38 करोड़ टन से अधिक है। उन्होंने कहा कि देश की समग्र खाद्य सुरक्षा का प्रबंधन करने और पड़ोसी एवं कमजोर देशों की जरूरतों में सहायता करने के लिए केंद्र सरकार ने गेहूं की निर्यात नीति में संशोधन किया है।

गेहूं निर्यातक व्यापारी लगातार गेहूं की खरीद कर रहे है। गेहूं का भाव की बात करें तो दिल्ली राजस्थान लाइन में 2400-2450 रुपए जबकि MP एवं UP लेने में 2380-2400 रुपए प्रति क्विंटल के भाव बोले जा रहे है। मध्य प्रदेश की इंदौर मंडी में गेहूं मिल क्वालिटी 2175-2200 रुपये, मालवराज 2175-2200 रुपये, लोक 2450-2500 रुपये, पूर्णा 2350-2400 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

रूस-यूक्रेन गेहूं निर्यात समझौता

Russia Ukraine Deal : उधर 23 जुलाई को रूस-यूक्रेन द्वारा ओडेसा (Odesa) से अनाज का निर्यात फिर से शुरू करने के समझौते पर हस्ताक्षर करने के कुछ घंटों बाद ही रूसी सेना ने काला सागर में यूक्रेनी बंदरगाह ओडेसा पर मिसाइल दागीं। यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ओलेग निकोलेंको (Oleg Nikolaenko) ने कहा, “इस्तांबुल समझौते के तहत संयुक्त राष्ट्र और तुर्की के समक्ष किये गए वादे को तोड़ने में रूस ने 24 घंटे भी नहीं लगाए और ओडेसा बंदरगाह पर मिसाइल से हमला किया।” उन्होंने कहा, “वादा नहीं निभाने की सूरत में, वैश्विक खाद्य संकट के लिए रूस पूरी तरह जिम्मेदार होगा।”

यूक्रेनी बंदरगाह ओडेसा पर हुए इस हमले का असर रूस-यूक्रेन गेहूं निर्यात समझौते पर पड़ने की सम्भावना के चलते भारतीय बाज़ार में आगामी कुछ दिनों में गेहूं की कीमतों 50 से 100 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिल सकती है।

इसे भी पढ़े : गेहूं में तेजी को रोकने के लिए सरकार लगा सकती है स्टॉक लिमिट, सूत्र

गेहूं का भाव 23 जुलाई 2022 (Aaj Ka Gehun Ka Bhav)

मंडी का नामगेहूं का भाव
बरवाला₹2111
नरेला₹2237 से 2295
हांसी₹2240
अलीराजपुर₹2200
जोबट₹2225
छतरपुर₹2250
केकरी₹2130
बीकानेर₹2050 से 2250
आनंद₹2030 
भावनगर₹2055
बोरसाद₹2110 
दिगगम₹2310
सिद्धपुर₹2240 से 2310
शाजापुर₹2025 से 2276
लासूर₹2310 से 2560
मलकापुर₹2200
शारदा₹2144 से 2248
सिद्धि₹2100 से 2125
वर्धा₹2140 से 2180
भवानी₹2020
बूंदी₹2144 से 2235
श्री गंगानगर2100 से 2232
हनुमानगढ़₹2083 से 2130
रावतसर₹2170 से 2225
नोहर2000 से 2253
संगरिया2100 से 2124
सूरतगढ़2070 से 2139
रायसिंहनगर2071 से 2240
गोलिवाला2021-2087
सादुलशहर2089 से 2116
इटावा₹2088 से 2109
कानपुर₹2151 से 2199
महुआ₹1900 से 2000
मंडावरी₹2145
भरतपुर2100-2300
रानी₹1975
बांदीकुई₹2025
नवाबगंज₹1980 से 2000
सुल्तानपुर₹2200
सीतापुर₹2210
फिरोजाबाद₹2110
इलाहाबाद₹2070
शाहजहांपुर₹2100
गोरखपुर₹2003
हरदोई₹2140
सहारनपुर₹2220
रायबरेली₹2110
गोडा मंडी₹2100
गाजियाबाद₹2160
गाजीपुर₹2090
एटा₹2180
इटावा₹2150
बस्ती₹2040
बरेली₹2085
हमीरपुर₹2215
बहराइच₹2110
लखीमपुर खीरी₹2170
मथुरा₹2205-2222
कन्नौज₹2100
जयपुर₹2300
औरंगाबाद₹2580/2620
रायपुर₹2430/2435
जबलपुर₹2425/2430
बजरंग₹2325
संघवी  देवास₹2340
निमरानी₹2360
मालनपुर₹2320
परख देवास₹2290
पीथमपुर₹2310
संघवी देवास₹2340
निमरानी₹2360
मालनपुर₹2320
मालवराज₹2200
मिल₹2311
सेन्ट्रल₹2320
हिमांशु₹2365
सनमती₹2255
जसपुर₹2450+25
काशीपुर₹2450+30
किच्छा₹2440+50
लालपुर₹2440+40
सूरत₹2500
निमरानी₹2380 सीडी
औरंगाबाद₹2580/2620 सीडी
अहमदनगर₹2560/2620 सीडी
सुपा₹2550/2620 सीडी
मुंबई₹2570 सीडी
पुणे₹2425 सीसी
उरुलीकंचन₹2651 (एमपी) सीडी
लोनंद₹2600 (एमपी) सीडी
सतारा₹2600 (एमएस) सीडी
सतारा₹2520 (एमपी) सीसी 1/300
तुमकुर₹2660 सीडी
हैदराबाद₹2680/2720
बैंगलोर₹2650/2760 सीडी

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now