नई दिल्ली : केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने राजस्थान सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर तिलहन और दलहन खरीद की अनुमति दे दी है। मंत्रालय ने अनुमति देते हुए कहा है कि वह प्रदेश के अंदर MSP पर सरसों और चने की खरीद शुरू कर सकती है।
जानकारी के लिए आपको बता दे की इस बार राजस्थान में सरसों की सरकारी ख़रीद का लक्ष्य 15 लाख 19 हजार 318 मीट्रिक टन और चने की खरीद का लक्ष्य 6 लाख 65 हजार 28 मीट्रिक टन रखा गया है।
जल्द शुरू होगी राजस्थान में एमएसपी पर सरसों और चने की खरीद
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बीच चर्चा के बाद केंद्र सरकार ने राजस्थान सरकार को सरसों और चने की राज्य में खरीद शुरू करने की अनुमति दे दी है। राज्य सरकार द्वारा आगामी दो चार दिनों में खरीद शुरू करने की तारीख तय कर दी जाएगी । जानकारी के मुताबिक इस बार फसलों की खरीद प्रक्रिया प्रारंभ होने के बाद 90 दिनों तक चलेगी।
बता दें कि पिछले साल राजस्थान में सरसों और चने की खरीद के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू की गई थी। जिसके बाद सरसों और चने की खरीद का कार्य 1 अप्रैल से शुरू कर दिया गया था। लेकिन इस बार अभी तक राज्य सरकार की ओर से तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।
ये है राजस्थान में सरसों और चने का सरकारी रेट
Mustard and Gram MSP in Rajasthan: इस बार प्रदेश में चने का समर्थन मूल्य 5335 रुपये प्रति क्विंटल और सरसों का समर्थन मूल्य 5450 रुपये प्रति क्विंटल है। राजस्थान सरकार द्वारा तय मूल्य पर प्रदेश के किसानों से सरसों की 15 लाख 19 हजार 318 मीट्रिक टन और चने की 6 लाख 65 हजार 28 मीट्रिक टन की खरीद की जायेगी।
किसानों को मिलेगी बड़ी राहत
समर्थन मूल्य पर चने-सरसों की खरीद के आदेश जारी होने से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। वर्तमान में व्यापारियों द्वारा किसानों से चने की खरीद 4200 से 4600 रुपये प्रति क्विंटल में की जा रही है जबकि समर्थन मूल्य 5335 रुपये प्रति क्विंटल है। ऐसे में किसानों को प्रति क्विंटल 700 से 1100 रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
इसी प्रकार राज्य में सरसों की खरीद व्यापारियों द्वारा 4800 से 5200 रुपये प्रति क्विंटल में की जा रही है जबकि सरसों का एमएसपी प्राइस 5450 रुपये प्रति क्विंटल है। ऐसे में सरसों का भाव किसानों को 250 से 650 रुपये प्रति क्विंटल कम मिल रहा है।
इसे भी पढ़े : Rabi Crops MSP 2023-24: रबी फसलों गेहूं सरसों जौ चना मसूर कुसुम के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी, यहाँ देखे पूरी लिस्ट