रावतसर 25 जनवरी: आज भारतीय किसान संघ रावतसर की ओर से किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर उपखंड अधिकारी रावतसर को ज्ञापन सौंपा गया। मुख्य मांगों में नरमा तुलाई इलेक्ट्रॉनिक कांटे से करना अवैध कटौती बंद करना तथा कृषि उपज मंडी समिति में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच करना है ।
तहसील महामंत्री महेंद्र भार्गव ने बताया की हनुमानगढ़ जिले में कृषि उपज मंडी अधिकारियों की लापरवाही तथा व्यापारियों के साथ मिलीभगत से किसानों का शोषण हो रहा है । राज्य सरकार के द्वारा 2017 के आदेश के बावजूद नरमा डंडी कांटे से तोला जा रहा है तथा जो थोड़ा बहुत धर्म कांटे से तुलता है उस पर अवैध कटौती हो रही है। यह सब स्थानीय उपनिदेशक मंडी की देखरेख में हो रहा है।
भारतीय किसान संघ इस संबंध में कई बार अवगत करा चुका है, लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। नरमे में अवैध कटौती से एक सीजन का करोड़ों रुपए का घोटाला है। इसलिए इस पूरे मामले सहित जिले की कृषि उपज मंडियों में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच करवाई जाए।
रावतसर तथा संगरिया धान मंडी का सचिव चार्ज उपनिदेशक मंडी हनुमानगढ़ ने ले रखा है। भारतीय किसान संघ यह मांग करता है कि इन दोनों मंडियों से हटाकर स्थाई सचिव की नियुक्ति की जाए तथा कृषि उपज मंडी समिति में प्रशासक स्थानीय उपखंड अधिकारी को लगाया जाए।
इस मौके पर प्रचार प्रमुख शिवकुमार पुरोहित संभाग पदाधिकारी चतर सिंह रावतोत जिला कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र स्वामी युवा प्रमुख जयपाल खोड ग्राम इकाई अध्यक्ष विनोद पूनिया महेन्द्र गंडेर हनुमान सुथार सुनील गोदारा आदि उपस्थित थे।
ये भी पढ़े : मंडी भाव 25 जनवरी 2022: देखें नरमा ग्वार सरसों चना मोठ सहित अन्य प्रमुख फसलों के ताज़ा मण्डी रेट