राजस्थान मौसम अपडेट 15 अप्रैल: 18-19 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते इन इलाकों में बारिश के आसार

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

जयपुर मौसम समाचार अपडेट : पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान गंगानगर में 42.1 डिग्री दर्ज। शेष अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री से. के मध्य दर्ज किया जा रहा है। आगामी 48 घंटों में तापमान में और 1 से 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है।

राजस्थान मौसम अपडेट 18-19 अप्रैल को बारिश की संभावना

राज्य में दिनांक 18-19 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है।

Rajasthan Weather Update

18 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग व शेखावटी क्षेत्र में दोपहर बाद मेघगर्जन (Thunderstorm) अचानक तेज हवाएं 30-40 Kmph व कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

इस दौरान जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से तीव्र आंधी (Duststorm) भी दर्ज की जा सकती है।

19 अप्रैल को विक्षोभ का सर्वाधिक असर रहने से जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ अचानक तेज हवाएं तथा हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।

19 अप्रैल को अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने से गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now