राजस्थान मौसम अपडेट 26 से 30 जून 2022: आगामी तीन दिनों में प्रदेश के इन जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Monsoon Alert in Rajasthan : राजस्थान में प्री-मानसून का दौर फिर से शुरू होगा। मौसम विभाग द्वारा 27 व 30 जून को राजस्थान के कुछ जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

🔹आगामी दिनों में बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं प्रभावी होने से मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी 3-4 दिनों में #मानसून_प्रवेश करने की प्रबल संभावना है।*

🔹दिनांक 28 जून से पूर्वी राजस्थान के #कोटा, #उदयपुर, #भरतपुर, #जयपुर व #अजमेर संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ #बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। 28-29-30 जून के दौरान दक्षिण पूर्वी भागों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी होने की संभावना है।*

🔹मानसून के आगे बढ़ने के क्रम में थंडरस्टॉर्म गतिविधियों (Thunderstorms) में भी बढ़ोतरी रहेगी। इस दौरान पूर्वी राजस्थान में 27-28 जून से कहीं-कहीं आकाशीय बिजली/वज्रपात होने की भी संभावना बनी रहेगी।*

🔹 पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में भी 29 जून से कहीं-कहीं बारिश की गतिविधियां शुरू होने की सम्भावना है।*

Jaipur Weather Forecast Today

Jaipur Weather Forecast Today

तात्कालिक पूर्वानुमान दिनांक : 26/06/2022 उद्गम समय 1700 IST(आगामी दो-तीन घंटों तक मान्य)

बांसवाड़ा, डूंगरपुर,बारां(पूर्व) तथा आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा/ अचानक तेज हवाएं/अपेक्षित हवा की गति 30-40 Kmph होने की संभावना है।

सोर्स: उक्त जानकारी मौसम केंद्र जयपुर (IMD Jaipur) द्वारा प्रकाशित की गई है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now