Schools Holiday 16 February 2024 (Rajasthan Me School ki Chutti) : राजस्थान के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर। कल यानी शुक्रवार यानि 16 फरवरी को राज्य के सभी स्कूलों में देवनारायण जयंती (Devnarayan Jayanti) के उपलक्ष में अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा बीकानेर निदेशक आशीष मोदी ने 13 फरवरी 2024 एक आदेश जारी करते हुए इस पर मुहर लगाई।
सरकारी व प्राइवेट स्कूल रहेंगे बंद
दरअसल, शिक्षा विभाग के वार्षिक कलेंडर में 16 February के अवकाश (Schools Holiday) की सूचना नहीं थी। ऐसे में शिविरा पंचांग में संशोधन करते हुए देवनारायण जयंती पर राज्यभर के सरकारी व प्राइवेट स्कूल में अवकाश की घोषणा की गई है। इसी संबंध में राज्य सरकार ने भी अवकाश की घोषणा पूर्व में कर रखी है। शिविरा पंचांग में इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं होने के कारण एक आदेश जारी करते हुए शिक्षा विभाग ने अवकाश की घोषणा की है। इस आदेश के बाद कल यानी शुक्रवार को राजस्थान के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी रहेगी।
Rajasthan School Closed Notification

कौन है भगवान देवनारायण
देवनारायण जी राजस्थान के एक लोक देवता है जिन्हें भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है। इनकी पूजा मुख्यतः राजस्थान, हरियाणा तथा मध्यप्रदेश में होती है। इनका भव्य मंदिर आसीन्द में है।

पौराणिक मान्यताओं के मताबिक देवनारायण का जन्म राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में आसींद विधानसभा क्षेत्र के मालासेरी गांव में राजा सवाई भोज के घर हुआ था। भगवान देवनारायण की एक गौरक्षक, असहाय लोगों के कष्टों का निवारण करने वाले लोक देवता और पराक्रमी योद्धा के रूप में आराधना की जाती है। राजस्थान और अन्य राज्यों में बड़ी संख्या में विभिन्न समाज के श्रद्धालुओं द्वारा भगवान श्री देवनारायण की पूजा की जाती है।