राजस्थान मौसम अपडेट 30 मई : राजस्थान में बीते हफ़्ते तूफानी बारिश- अंधड़ से अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है। मौसम विभाग ने रविवार को नया अलर्ट जारी करते हुए बताया कि नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है जिसके चलते आने वाले 3 दिनों में तेज अंधड़, मेघगर्जना के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।
मौसम विभाग ने राज्य के 25 जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधानी बतरने की हिदायत दी।
तूफानी बारिश ओलावृष्टि और अंधड़ के आसार
मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अधिकारियों द्वारा दी जानकारी के अनुसार राज्य में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिसके चलते अधंड , बारिश-ओलावृष्टि के साथ बिजली गिरने की संभावना हैं। मौसम विभाग ने लोगों को हिदायत देते हुए कहा है कि बेवजह घरों से बाहर ना निकलें। इसके साथ ही पेड़ों, दीवारों और बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखें। 25 मई को आए आंधी-तूफान और बारिश जान माल का भारी नुकसान कि खबरें आई है ।
इन 25 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग केंद्र जयपुर ने राजस्थान के 25 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है, जिसमें चित्तौड़गढ़, अलवर, चूरू, झंझुनू, बीकानेर, जयपुर, नागौर, टोंक, हनुमानगढ़, जैसलमेर, झालावाड़, करौली, धौलपुर, बाड़मेर, दौसा, भीलवाड़ा, अजमेर, भरतपुर, बारां, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, श्रीगंगानगर, राजसमंद और सीकर जिले है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में बारिश के कारण पिछले 24 घंटों में जोधपुर, बीकानेर संभाग के लगभग अधिकांश भागों में तेज अंधड़ के साथ बारिश दर्ज की गई है। बीकानेर, पाली व राजसमंद जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी दर्ज हुई है। पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश जवाई डैम, पाली में 77 मिलीमीटर और बीकानेर शहर में 73 मिली मीटर दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने बताया कि 30 और 31 मई को भी कहीं कहीं बारिश और आंधी जारी रहेगी। अगर आप जिलावार मौसम की जानकारी लेना चाहते तो भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र की आधिकारिक साइट
https://mausam.imd.gov.in/jaipur/ पर जाकर राजस्थान के एक एक जिले के मौसम का ब्यौरा ले सकते हैं। यह पूरी तरह से नि:शुल्क रूप से उपलब्ध है।