PMFBY Toll Free Helpline Number Rajasthan : राजस्थान के किसान फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए इन टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर बीमा क्लेम की अपील कर सकते है ।
राजस्थान के किसान इन टोल फ्री नंबरों पर दे सकते सूचना
PMFBY Customer Care Number In Rajasthan : कृषि मंत्री श्री कटारिया ने राजस्थान प्रदेश में कार्यरत बीमा कम्पनी के टोल फ्री नंबर की जानकारी देते हुए बताया कि फसल में हुए नुकसान की सूचना बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर या क्रॉप इंश्योरेंस ऐप के माध्यम से भी दी जा सकती है।
फसल बीमा कम्पनी लिस्ट एवं टोल फ्री नम्बर राजस्थान
Check Out Here PMFBY Toll Free Number Rajasthan :-राजस्थान फसल बीमा इंश्योरेंस कंपनी लिस्ट जिलेवार सूची और उनके टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर..
फसल बीमा कंपनी | राजस्थान के जिले | पीएम फसल बीमा योजना क्लेम हेल्पलाइन नंबर |
एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड | बारां, धौलपुर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, झुंझुनू, करौली, उदयपुर | 18004196116 |
एसबीआई जनरल इन्श्योरेन्स कंपनी लिमिटेड | चुरू, भीलवाड़ा, राजसमंद, दौसा, झालावाड़, श्रीगंगानंगर एवं अलवर | 18002091111 |
रिलायंस जनरल इन्श्योरेंस कंपनी लिमिटेड | बांसवाड़ा, नागौर, भरतपुर, जयपुर, पाली एवं प्रतापगढ़ | 18001024088 |
बजाज अलायन्ज जनरल इंश्योरेन्स कंपनी लिमिटेड | अजमेर, जालौर, सवाई माधोपुर एवं कोटा | 18002095959 |
फ्यूचर जनरली इंडिया इन्श्योरेन्स कंपनी लिमिटेड | बूंदी, डूंगरपुर एवं जोधपुर | 18002664141 |
एचडीएफसी एग्रो जनरल इंश्योरेन्स कंपनी लिमिटेड | जैसलमेर, सीकर एवं टोंक | 18002660700 |
यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इन्श्योरेन्स कंपनी लिमिटेड | बीकानेर, चित्तौडगढ़ एवं सिरोही | 18002005142 |
फसल कटाई के बाद फसल ख़राब होने पर भी है मुआवजे का प्रावधान
जानकारी के लिए आपको बता दें की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana- Crop Insurance) के तहत फसल कटाई के बाद बारिश इत्यादि से फसल खराब होने पर मुआवजे का प्रावधान है।
खेतों में कटाई के बाद सूखने के लिए रखी गई फसलें बारिश के चलते खराब हो गई है। ऐसे में किसान अपनी कटी हुई खराब फसल के मुआवजे के लिए बीमा कंपनी से अपील कर सकते हैं। किसानों को बीमा क्लेम के लिए 72 घंटे में फसल नुकसान की जानकारी बीमा कंपनी या कृषि अधिकारी को देना जरुरी है। ऐसा करके किसान खराब हुई फसल का बीमा क्लेम प्राप्त कर सकते हैं।
Pala Girne se huaa nuksan
the harvested crop was damaged