ताज़ा खबरें:

राजस्थान किसान बजट 2024: किसानों को ब्याज मुक्त ऋण, पीएम निधि में बढ़ोतरी समेत मिला ये सब

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान किसान बजट 2024-25 : राजस्थान की उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज यानी गुरुवार 8 फरवरी को विधानसभा में राजस्थान का अंतरिम बजट (Rajasthan Budget 2024) पेश किया। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बजट में किसानों व महिला उत्थान पर विशेष ध्यान केंद्रित किया। वहीं प्रदेश के युवाओं के लिए 70 हजार नौकरियों की भी घोषणा की। राजस्थान बजट 2024 की पीडीएफ फाइल यहाँ से डाउनलोड करें

राजस्थान किसान बजट 2024

Rajasthan Budget 2024 Farmers : राजस्थान सरकार का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज़ पर गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना शुरू जी जाएगी। इस स्कीम के तहत राज्य के 5 लाख गोपालकों को ब्याज मुक्त शॉर्ट टर्म लोन दिया जाएगा। वहीं राजस्थान में किसानों की पीएम किसान योजना के तहत सालाना 6000 की बजाय 8000 रुपये की वित्तीय सहायता राशि दी जायेगी ।

एग्रीकल्चर इंफ्रा मिशन के लिए 2 हजार करोड़

वित्तमंत्री दीया कुमारी ने बजट पेश करते हुए ऐलान किया कि 2000 करोड़ का कृषि क्षेत्र के लिए राजस्थान एग्रीकल्चर कोष बनेगा।

20 हजार फॉर्म पोंड, 10 हजार किमी सिंचाई पाइपलाइन, 50 हजार किसानों के लिए ताराबंदी जैसे कार्य कराए जाएंगे। इसके अलावा 5000 किसानों के लिए वर्मी कंपोस्ट, फूडपार्क और हॉर्टिकल्चर हब बनेंगे।

500 कस्टमर हायरिंग सेंटर और ड्रोन से खेती की तकनीक को बढ़ावा दिया जाएगा।

पीएम किसान निधि में 2000 रुपए की बढ़ोत्तरी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक किसानों को सालाना दो-दो हजार रुपये की 3 किश्तों में सालाना 6000 रुपए दिये जाते थे । इस राशि को 2000 हजार रुपये बढ़ाकर 8000 रुपए कर दिया है । इसके लिए बजट में 1400 करोड़ रुपये वार्षिक का प्रस्ताव प्रस्तावित किया गया।

मिलेट्स उत्पादन बढ़ाएगी सरकार

मिलेट्स का उत्पादन बढ़ाने के लिए आगामी वर्ष प्रदेश के 12 लाख किसानों को मक्का, 8 लाख किसानों को बाजरा, 7 लाख किसानों को सरसों, 4 लाख किसानों को मूंग और 1 लाख किसानों को ज्वार के उच्च गुणवत्ता के बीच उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है।

1 लाख तक बिना ब्याज लोन

प्रदेश में गौवंश संरक्षण के साथ-साथ ग्रामीण अंचल में निवास करने वाले ऐसे किसान परिवार जो की कृषि के साथ-साथ डेयरी उत्पादन का कार्य भी हैं। इन लोगों को डेयरी संचालन और गौवंश शेड निर्माण के लिए 1 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त शॉर्ट टर्म लोन उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना प्रारंभ करने का ऐलान किया। इस योजना के तहत पहले फेज में क़रीब 5 लाख गोपालक परिवारों को लाभ दिया जाएगा।

ये भी देखें – Rajasthan Budget 2024 Live: राजस्थान का बजट हुआ जारी! जाने बजट की मुख्य घोषणायें

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now