Rajasthan Budget 2024 Live: राजस्थान का बजट हुआ जारी! जाने बजट की मुख्य घोषणायें

Jagat Pal

Google News

Follow Us

किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

Rajasthan Budget 2024 Live: राजस्थान की भजनलाल सरकार द्वारा आज गुरुवार 8 फरवरी पहला अंतरिम बजट विधानसभा में पेश किया जा रहा है । आज का बजट राज्य की वित्त मंत्री दिया कुमारी पेश कर रही है। राजस्थान के इतिहास में 22 साल बाद ऐसा हो रहा है जब मुख्यमंत्री के अलावा कोई दूसरा मंत्री बजट पेश कर रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव के चलते इस बार का बजट लोक लुभावना होगा। आज के बजट में दिया कुमारी ने अलग अलग वर्ग के लिए बड़ी घोषणाएं की । आइये जानते हैं आखिर क्या है दिया के पिटारे में….

Rajasthan Budget 2024 Update:

राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट भाषण पढ़ना शुरू किया। उनके बजट की मुख्य बारे निम्न प्रकार है…

-युवाओं को रोजगार देने के लिए अगले साल सरकार के अधीन 70 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा करती हूं- दीया कुमारी

-राष्ट्रीय शिक्षा नीती के तहत प्रदेश में शिक्षा को गुणवत्ता पूर्ण बनाया जाएगा। लघु, सीमांत किसानों के लिए KG से PG तक नि:शुल्क शिक्षा होगी- दीया कुमारी

-स्कूल भवनों की मरम्मत और टॉयलेट निर्माण के लिए 250 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है- दीया कुमारी

-आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को कक्षा 1 से 8वीं तक के समस्त छात्रों और कक्षा 9 से 12वीं तक छात्राओं को 1000 रुपए प्रति वर्ष दिए जाएंगे। 70 लाख छात्र- छात्राओं को मिलेगा लाभ- दीया कुमारी

-गरीब बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख का बॉन्ड, इसके लिए लाडो योजना शुरू की जाएगी- दीया कुमारी

-लखपति दीदी योजना के अंतर्गत प्रदेश की महिला स्वयं सहायता समूह में 5 लाख परिवारों की आय एक 1 लाख रुपए वार्षिक से अधिक ले जाने का लक्ष्य- दीया कुमारी

-प्रधानमंत्री मात्र वंदन योजना में गर्भवति महिलाओं को 6500 रुपए की सहायता दिए जाने की घोषणा- दीया कुमारी

-सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 150 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी कर इसे 1150 रुपये किया – दीया कुमारी

60 से 80 वर्ष के नागरिकों को राज्य की सीमा में रोडवेज बसों में किराए में 30 फीसदी छूट को 50 फीसदी किया जाएगा- दीया कुमारी

-पीएम किसान सम्मान योजना के तहत आर्थिक मदद को 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार किया जाएगा। इसके लिए 1400 करोड़ रुपए वार्षिक प्रावधान- दीया कुमारी

-गेहूं पर एमएसपी से अलग 125 रुपए का बोनस- दीया कुमारी

-किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर गोपाल क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे- दीया कुमारी

-किसानों को ड्रोन से खेती की तकनीक को बढ़ावा देगी भजनलाल सरकार

-25 लाख परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराया जाएगा- दीया कुमारी

-जयपुर मेट्रो का विस्तार डीपीआर तैयार कराया जाएगा।  स्टेट रोड फंड में 1.5 हजार करोड़ का फंड। 

-5 लाख से अधिक घरों पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इससे इन परिवारों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल सकेगी।

-बीपीएल परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा।

-बड़े शहरों के लिए 500 इलेक्ट्रिक बसें शुरू की जाएंगी। 

-पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के लिए 45 हजार करोड़ रुपए प्रस्तावित। पिछली सरकार ने 37 हजार 200 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार की थी। 

राजस्थान बजट 2024-25 | Rajasthan budget 2024-25

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment