Urea Gold Fertilizer: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सल्फर लेपित नई खाद ‘यूरिया गोल्ड’ को करेंगे लॉन्च, किसानों को होगा बड़ा फायदा

Jagat Pal

Google News

Follow Us

किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

Urea Gold Fertilizer: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार 27 जुलाई को देश के किसानों के लिए यूरिया की नई वैरायटी यूरिया गोल्ड‘ लॉन्च करने जा रहे है। यूरिया गोल्ड जो की सल्फर कोटेड यूरिया है जिससे मिट्टी में सल्फर की कमी को पूरा करेगा।

किसानों को होगा बड़ा फायदा-

यूरिया गोल्ड यूरिया की एक नई किस्म है जो सल्फर लेपित है और इसके इस्तेमाल से मिट्टी में सल्फर की कमी दूर किया जा सकेगा । सल्फर कोटेड यूरिया कम सल्फर वाली मिट्टी के लिए वरदान साबित होगी। अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ किसानों को इसे कम दाम पर मुहैया करवाने के लिए सरकार द्वारा इस पर अतिरिक्त सब्सिडी भी देगी। जो की इसे बनाने वाली कंपनियों को मिलेगी।

इसे भी पढ़े : PM Kisan की 14वीं किस्त आज होगी जारी, खाते में आएंगे ₹2000, यहां चेक करें लिस्ट में अपना नाम

पीएमओ ने कहा, यह यूरिया की एक नई किस्म है, जो सल्फर से लेपित होगी। सल्फर लेपित यूरिया की शुरूआत से मिट्टी में सल्फर की कमी की समस्या का समाधान होगा।

यह नवोन्मेषी उर्वरक, नीम-लेपित यूरिया की तुलना में अधिक किफायती और प्रभावी है, पौधों में नाइट्रोजन उपयोग की दक्षता में सुधार करता है, उर्वरक की खपत कम करता है और फसल की गुणवत्ता बढ़ाता है।

ये भी पढ़े : पीएम मोदी आज देश को देंगे 1.25 लाख ‘पीएम किसान समृद्धि केंद्र’ की सौगात

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment