Kota Mandi: लहसुन चना सोयाबीन के भावों तेजी, जानिए कोटा मंडी 10 अप्रैल का भाव अपडेट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Kota Mandi 10 April : राजस्थान प्रदेश की कोटा भामाशाहमंडी में विभिन्न फसलों की कुल आमदन 3 लाख कट्टे की हुई। फसलों की क़ीमतों में तेजी-मंदी की बात करें तो सोयाबीन और चना भाव में 50-50 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी रही, जबकि लहसुन के भाव में 500 रुपए प्रति क्विंटल का उछाल रहा । वहीं सोना 900 रुपए और चांदी 500 रुपये तेज हुई।

आइये जाने कोटा मंडी में सभी प्रमुख फसलों के न्यूनतम और अधिकतम मंडी भाव प्रति क्विंटल क्या कुछ रहे…

फसलेंन्यूनतम भावअधिकतम भाव
लहसुन भाव4800 रुपए20000 रुपए
लहसुन बेस्ट (एक ढेर) भाव30200 रुपए30200 रुपए
गेहूं पुराना भाव2100 रुपए2200 रुपए
गेहूं नया भाव2375 रुपए2750 रुपए
जौ भाव1500 रुपए1750 रुपए
चना भाव4800 रुपए6100 रुपए
सरसों भाव4500 रुपए5151 रुपए
मूंग भाव6500 रुपए7500 रुपए
उड़द भाव4000 रुपए8700 रुपए
सोयाबीन भाव3800 रुपए4650 रुपए
अलसी भाव4500 रुपए4900 रुपए
ज्वार शंकर भाव2200 रुपए2700 रुपए
ज्वार सफेद भाव4500 रुपए5000 रुपए
मैथी भाव4500 रुपए5301 रुपए
बाजरा भाव2100 रुपए2300 रुपए
मक्का भाव2100 रुपए2200 रुपए
तिल्ली भाव11500 रुपए13500 रुपए
कलौंजी भाव13000 रुपए16000 रुपए
धनिया नया सूखा बादामी भाव6000 रुपए6500 रुपए
धनिया नया ईगल भाव6200 रुपए6700 रुपए
धनिया रंगदार भाव7500 रुपए11500 रुपए
धान सुगंधा भाव2400 रुपए2851 रुपए
धान 1509 भाव3200 रुपए3501 रुपए
धान 1718 भाव3600 रुपए4051 रुपए
धान पूसा भाव3000 रुपए3501 रुपए

कोटा सर्राफा: चांदी-सोने में ज़ोरदार तेजी
स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी महँगा हुआ । जेवराती सोने का रेट 900 रुपए की तेजी के साथ 73,000 रुपए प्रति 10 ग्राम रहे। जबकि शुद्ध सोना प्रति 10 ग्राम 73,350 रुपए बिका। वहीं चांदी का भाव 500 रुपए की तेजी के साथ 80,000 रुपए प्रति किलो बोला गया । टैक्स व अन्य खर्चे अलग।

नोट : उपरोक्त सभी कृषि जिंसों के भाव कल यानी ०९ अप्रैल के है। मंडी भाव और किसान समाचार अपने पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े: 👉 यहाँ पर दबाएँ

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now