PM Modi ने देश में लॉन्च की वन नेशन वन फर्टिलाइजर योजना, किसानों को मिलेंगे कई फायदे

Jagat Pal

Google News

Follow Us

किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

नई दिल्ली : पीएम मोदी ने 17 अक्टूबर को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय “पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022” कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य देश भर के 13500 से ज्यादा किसानों और लगभग 1500 कृषि स्टार्टअप (agri startup) को एक साथ लाना है. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने देश के करोड़ों किसानों के लिए “वन नेशन वन फर्टिलाइजर योजना” (One Nation One Fertiliser) का शुभारंभ करते हुए “भारत ब्रांड” के यूरिया बैग (Bharat Brand Urea) को भी लॉन्च किया गया. साथ ही पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त भी जारी की. 

किसानों को मिल सकेगी अच्छी गुणवता की सस्ती खाद

वन नेशन वन फर्टिलाइजर योजना (One Nation One Fertiliser) के जरिये अब देश के किसानों को भारत ब्रांड के तहत उच्च क्वालिटी की खाद सस्ती दरों पर मिल सकेगी. PM मोदी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि “वन नेशन वन फर्टिलाइजर योजना से किसान को हर तरह के भ्रम से मुक्ति मिलने वाली है. साथ ही बेहतर खाद भी उपलब्ध होने वाली है. देश में अब एक ही नाम, एक ही ब्रांड से और एक समान क्वालिटी वाले यूरिया की बिक्री होगी. यह ब्रांड भारत है. इससे फर्टिलाइजर की मार्केटिंग में भी मदद मिलेगी.” इसे पढ़े : एक देश-एक फर्टिलाइजर योजना: “भारत” ब्रांड के तहत बिकेंगे अब देश में सभी उर्वरक-केंद्र सरकार

सवा 3 लाख रिटेल दुकानों को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों में बदला जाएगा

पीएम मोदी ने जानकारी देते हुए बताया की रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों (PMKSK) की भी शुरुआत की गई है . इन केंद्रों के जरिए किसानों की जरूरतों को पूरा किया जाएगा. यहां सिर्फ खाद ही नहीं मिलेगी बल्कि बीज, उपकरण, मिट्टी की टेस्टिंग, हर प्रकार की जानकारी, जो भी किसान को चाहिए वो इन केंद्रों पर एक जगह ही मिलेगी. इसके लिए देश में सवा 3 लाख से अधिक रिटेल फर्टिलाइजर दुकानों को PMKSK- प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र में बदला जाएगा. 

ई-पत्रिका की भी हुई शुरुआत

पीएम मोदी ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उर्वरक परिदृश्यों के बारे में जानकारी देने वाली ई-पत्रिका का भी विमोचन किया , इस साप्ताहिक ई-पत्रिका का नाम “इंडियन एज” है. ई-पत्रिका में हालिया डेवलपमेंट, प्राइस ट्रेंड का एनालिसिस, उपलब्धता और खपत, किसानों से जुड़ी सफलता की कहानियां शामिल हैं. 

इसे भी पढ़े : किसानों के लिए खुशखबरी! रबी फसलों की MSP हो सकती है 9% तक की बढ़ोतरी

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment