PM Kisan Yojana Ki 14 Kist Jari: पीएम किसान योजना से जुड़े करोड़ों किसानों के लिए आज यानी 27 जुलाई (गुरुवार) का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज 8.5 करोड़ से भी ज़्यादा छोटे और सीमांत किसानों के खाते में योजना की 14वीं किस्त (PM Kisan 14th Installment) ट्रांसफर करेंगे ।
PM Kisan की 14वीं किस्त
पीएम किसान वेबसाइट के मुताबिक, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 27 जुलाई 2023 को सीकर (राजस्थान) से पीएम-किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त का हस्तांतरण लाभार्थी किसान परिवारों के खातों में DBT के माध्यम से करेंगे। बता दें कि पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के तहत आगामी 14वीं किस्त का भुगतान आधार और एनपीसीआई (NPCI) से जुड़े बैंक खाते में किया जाना है।
NPCI से जुड़ा बैंक खाता
यदि आपका बैंक खाता एनपीसीआई से लिंक नहीं है, तो आपको तुरंत अपने लोकल डाकघर से संपर्क करना होगा और अगली किस्त के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) में एक नया (डीबीटी सक्षम) खाता खोलना होगा, क्योंकि सरकार भारत ने डाक विभाग को आधार और एनपीसीआई को लाभार्थियों के बैंक खातों से जोड़ने की अनुमति दे दी है।
बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को प्रति किस्त 2000 रुपये और एक वर्ष में कुल 6000 रुपये मिलते हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को 14वीं किस्त का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी करनी होगी। पीएम-किसान पोर्टल पर जाकर ई-केवाईसी कराई जा सकती है।
पीएम किसान लाभार्थी ऐसे चेक करें लिस्ट
1: पीएम किसान वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
2: लाभार्थी सूची पर क्लिक करें।
3: राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव जैसे विवरण दर्ज करें और रिपोर्ट प्राप्त करें पर क्लिक करें।
4: इसके बाद आपके सामने लाभार्थिकों की लिस्ट खुल जाएगी। यहां आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
पीएम किसान की 14 किस्त कब आएगी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को योजना की 14वीं क़िस्त का पैसा किसानों के खाते में भेजेंगे। देश के कुल 8.5 करोड़ किसानों को योजना के अन्तर्गत क़िस्त का भुगतान उनके खाते में किया जायेगा।