नई दिल्ली: PM Kisan Samman Nidhi Yojana की शुरुआत केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से की गई । PM Kisan Scheme के तहत देश के समस्त किसान चाहे वो छोटे है या बड़े सभी को पात्र माना गया है । Pardhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana के अंतर्गत pmkisan.gov.in पर पंजीकृत इन समस्त पात्र किसानों को केंद्र सरकार के द्वारा सालाना ₹6000 की आर्थिक सहायता राशि 3 बराबर किस्तों में प्रदान की जाती है । अगर किसी किसान ने रजिस्ट्रेशन करते समय गलतियां क्र रखी है तो उसके खाते में 2000 रुपये की 10वीं रकम नहीं ट्रांसफर की जाएगी ।
जी हाँ पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के बैक अकाउंट में 1 जनवरी 2022 को 10वीं किस्त (PM Kisan Yojana 10th Installment) जारी की जाएगी । लेकिन बहुत से किसानों को अभी तक योजना की 9वीं किस्त भी नही मिली है, ऐसे में 10वीं क़िस्त की राशि भी किसानों के खाते में पहुंचेगी या नही इससे लेकर किसान असमंजस की स्थिति में है । कई बार आवेदन में हुई गलतियों की वजह से किसानों की किस्त रुक जाती है । बहुत से किसान ऐसे भी है जिनके खाते में अभी तक जारी 9 किस्तों में से कुछ किस्तें तो आ चुकी है, लेकिन बाकी की किस्ते रुक गई है । आज के इस पोस्ट में हम जानेगे की आखिर पीएम किसान योजना की अब तक जारी सभी किस्ते किसानों के खाते में क्यों नही पहुँच पा रही?
क्यों अटक सकते हैं पीएम किसान किस्त के पैसे?
गौरमतलब है की हर रोज PM Kisan Yojana का लाभ (Benefits) लेने के लिए pmkisan.gov.in पोर्टल पर हर रोज हजारों आवेदन आते हैं । रजिस्ट्रेशन के समय किसानों से कई तरह की गलतियाँ भी हो जाती है जिसकी वजह से किसानों की किस्त रुक जाती है ।
ये भी पढ़ें-पीएम किसान स्टेटस चेक करने पर FTO is Generated and Payment confirmation is pending का क्या है मतलब है ?
इन गलतियों की वजह से आपके भी अटक सकते हैं पीएम किसान के 2,000 रुपये
- आवेदन के समय किसानों अपना नाम इंग्लिश में लिखना जरूरी है. यदि आपने हिंदी में नाम लिखा है तो उसमें सुधार करके इंग्लिश में लिख दें.
- पीएम किसान पोर्टल पर फॉर्म अप्लाई करते समय किसान के आधार कार्ड , बैंक अकाउंट में नाम और अप्लाई करने के दौरान दर्ज किये जाने वाले नाम की स्पेलिंग को सही से देख कर लिखे, नाम में किसी प्रकार की स्पेलिंग मिस्टेक ना करे.
- किसान का खाता जिस बैंक में है उसके IFSC कोड को लिखने में कोई गलती नहीं करनी चाहिए. हाल ही में, बैंकों के विलय के कारण IFSC कोड बदल गए हैं. इसलिए आवेदक को अपना नया IFSC कोड अपडेट करने की जरूरत है.
- बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करते समय किसी भी प्रकार की गलती नहीं करनी चाहिए.
- अपने गांव/ कस्बे की स्पेलिंग में भी किसी प्रकार की कोई गलती नहीं होनी चाहिए.
- अगर किसी भी प्रकार की कोई गलती हो गई तो आपकी भी 2,000 रुपये की क़िस्त अटक जायेगी.
यदि आपकी भी पीएम किसान की कोई क़िस्त अटक गई है तो उपरोक्त कारणों को चेक कर लें , यदि इन सभी कारणों में से किसी कारण के चलते आपकी क़िस्त रुकी है तो अपनी गलती को आधार कार्ड के जरिए ठीक कर लें.
ऐसे करें गलतियों में सुधार
पीएम किसान की वेबसाइट पर आपको ‘फॉर्मर कॉर्नर’ मिलेगा. इसपर क्लिक करने के बाद आप अपनी डिटेल्स को अपडेट कर सकते हैं. अगर आपको अपने बैंक अकाउंट के नंबर में कोई बदलाव करना है तो इसके लिए आपको अपने कृषि विभाग कार्यालय में या फिर लेखपाल से संपर्क करना होगा.
- इसके लिए सबसे पहले आप pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको ‘किसान कॉर्नर’ का विकल्प दिखाई देगा.
- यहां आपको ‘आधार एडिट’ का विकल्प दिखाई देगा.
- यहां आप अपने आधार नंबर में सुधार कर सकते हैं.
- यदि आपके बैंक एकाउंट नंबर में किसी प्रकार की कोई गलती की है तो उसमे सुधार करने के लिए कृषि विभाग के कार्यालय या लेखपाल से संपर्क करना होगा.
ये भी पढ़ें- पीएम किसान e KYC करते समय Invalid OTP और Record Not Found की समस्या का ये है समाधान
My installment is due
9th.10th list nahi aayi
Mobile number change Karna hai
Ekyc nahi horaha hai
Record not found dikha raha hai.
Invalid otp araha hai.
Ham bijnas krna chahte h hame long ki jarurat h
I am not found I deposit documents Aadhaar but no found account
Meri panch me chhatvi satwi aathvin dasvin aur koi bhi installment nahin I hai aap se mera anurodh hai ki aap is per dhyan den
Mere papa ka ek v nhi aaye hai
Abhi tak to koi problem nhi aai hai
Nice yojana
मेरे बैंक खाते के आईएफसी कोड बदलने के कारण पैसे रुक गया है वापस मेरे खाते में पैसा जमा करने का कष्ट करें
Sir mera 7th, 8th ,9th list nhi aayi hai
9th 10th kist nahi yayi
7,8,9, khist nahi ahi