PM Kisan Yojana 15 Kist : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार 15 नवंबर को पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त जारी कर दी है। पीएम मोदी ने झारखंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किसान योजना के तहत DBT के माध्यम से 8 करोड़ 11 लाख किसानों के खाते में 18,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की राशि ट्रांसफर की है।
किसानों को प्रतिवर्ष मिलते हैं 6000 रुपये
जिन किसानों ने आधार सीडिंग करवा ली है उन्हीं किसानों को सरकार की तरफ से 15वीं किस्त के 2000 रुपये की राशि दी जाएगी । किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार के द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6000 रुपये दिये जाते हैं। यह राशि किसानों को सालाना दो -दो हज़ार रुपये की तीन किस्तों में दी जाती हैं।
करोड़ों किसानों को नहीं मिला 15वीं किस्त का पैसा
पिछले काफी समय से सरकार को जानकारी मिल रही थी की कुछ अपात्र लोगों द्वारा फर्जी से इस योजना का लाभ उठाया जा रहा है। जिसके बाद सरकार ने योजना में कई महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए अपात्र किसानों को योजना से बाहर का रास्ता दिखाया। केंद्र सरकार ने इस बार भी कई अपात्र किसानों का नाम योजना लिस्ट से बाहर कर दिया है। सरकार की तरफ से पहले ही बताया जा चुका है कि ऐसे किसानों के खाते में पैसा नहीं आएगा जिनका अकाउंट अलग-अलग पोर्टल से लिंक नहीं हुआ है। भूलेख सत्यापन और आधार की सीडिंग भी जरूरी है।