PM Kisan 10th Installment Releasing Date Announced Latest Update : पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त का इंतज़ार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी आ गई है . सरकार द्वारा आज पीएम किसान योजना की अगली क़िस्त जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी गई है . पिछले कुछ दिनों से पीएम किसान की किस्त को लेकर तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में लगाये जा रहे कयासों पर आज विराम लगाते हुए कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र तोमर ने PM Kisan 10th Installment Date Announced कर दी है.
कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र तोमर द्वारा आज किसानों को भेजे गए संदेश में कहा गया है कि “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जनवरी 2022 को पीएम किसान योजना के तहत अगली किस्त जारी करेंगे और किसान उत्पादक संगठनों को इक्विटी अनुदान जारी करेंगे. इस कार्यक्रम में pmindiawbcast.nic.in के जरिए जुड़ सकते हैं अथवा दूरदर्शन के माध्यम से जुड़ सकते हैं. किसानों को कार्यक्रम से जुड़ने के लिए सादर आमंत्रित किया गया है”.
PM Kisan 10th Installment Release Date and Time
Name of Yojana | PM Kisan Samman Nidhi Yojana |
Number Of Installment | 10th Installment |
Started in Year | 2018 |
Financial Assistance Annually | Rs 6000/- |
Payment Mode | DBT (Direct Bank Transfer) |
Releasing Date and Time of PM kisan 10th Installment | 1st January 2022 (12:00 PM) |
Official Website | pmkisan.gov.in |
पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त की तारीख हुई घोषित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जनवरी 2022 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की दसवीं किस्त जारी करेंगे. इस मौके पर किसान उत्पादक संगठनों को इक्विटी अनुदान भी जारी किया जाएगा.
1 जनवरी को मिलेगी किसानों को 2000 रुपये की सौगात
केंद्र सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक मदद के तौर पर प्रति वर्ष पीएम किसान स्कीम के जरिये 6,000 रुपये की राशि किसानों के बैंक खाते में सीधे DBT के माध्यम से ट्रांसफर की है. योजना के तहत मिलने वाली छ: हजार रुपये की यह रकम दो-दो हजार रुपये किस्तों में दी जाती है. अब तक योजना की 9 किस्तें भेजी जा चुकी है. योजना की 10वीं किस्त का पैसा 1 जनवरी 2022 को जारी किया जाएगा.
यदि आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं, तो लिस्ट में अपना नाम घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. 10वीं किस्त जारी होने पर आप किस्त का स्टेटस कैसे देखें, जानने के लिए आगे दिए लिंक पर विजित करें.. PM Kisan Samman Nidhi Yojana 10 Kist Check Status Online 2021
Q 1. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त का पैसा कब तक आएगा ?
Ans. Pm Kisan Samman Nidhi Yojana ki 10th Installment का पैसा केंद्र सरकार द्वारा किसानों के बैंक खाते में 01 जनवरी 2022 को भेजा जाएगा ।
Web Title : PM Kisan Yojana 10th installment release date fixed, Money will be transferred to the accounts of 12 crore farmers on January 1st, 2022
Sir mene apna aor apne bhai ka Kishan panjyeeyan ka online Registration karaya aor block me form jma karaya hm dono bhaio ko pm kisan samman nidi ka rupya hm dono ke Bank account me nhi aata
10th toh chodiye mujhe 9th instalment bhi nhi aya
Toh fir mujhe kya karna padega
My PM good
Mananiy mahoday Sahab Hamari Taraf Rojgar ka lagao bahut kam hai Kisan kheti nahin kar sakte registan Is Hamari bhi Kuchh madad kijiye