PM Kisan Samman Nidhi Yojana 8th Installment: : केंद्र सरकार द्वारा PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत किसानों को 6,000 रुपये सालाना दिए जाते है। ये 6000 रुपये दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों के रूप में किसानो के बैंक खातो में ट्रांसफर कर दिए जाते है और हाल ही में किसान योजना की की 8वीं किस्त जारी की गई है। जिसमें लगभग किसानों के खातो में बिना किसी रूकावट के यह राशि पहुँच चुकी है लेकिन अभी भी कुछ किसान भाई ऐसे बच गए है जिनके पास 8वीं किस्त नही पहुँच पाई है।
अगर आपके खाते में भी अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 8वीं किस्त की राशि नही आई है तो यह जानकारी आपके लिए है, जल्दी से करें ये काम एक भी पैसे का नहीं होगा नुकसान.
PM Kisan 8th Installment
सबसे पहले तो आपको बता दे की इसके दो कारण हो सकते है पहला तो ये है की जब हम PM Kisan Samman Nidhi Yojna में अप्लाई करते है तो हमारे डॉक्यूमेंट में कमी या फिर कोई त्रुटि रह जाना। जिसका समाधान आप अपने नजदीकी E- Mitra सेंटर पर जाकर कर सकते है जिससे की आप आगे आने वाली किस्तों का लाभ उठा सकेंगे और दूसरा तकनीकी कारण भी हो सकता है जिसे आप अपने घर पर बैठे ही आसानी से चेक कर सकते है।
आइये आपको स्टेप्स के माध्यम से बतातें है की आप अपनी किस्त का स्टेटस् कैसे चेक करें ?
Step 1. सबसे पहले तो आपको PM Kisan की Official Website pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
Step 2. वहां पर आपको दाई तरफ Farmers Corner का ऑप्शन मिलेगा
Step 3. यहां Beneficiary Status पर क्लिक करना है जिससे नया पेज ओपन हो जायेगा.
Step 4. जिस पर जाने के बाद आप Aadhar Number, Acount Number या फिर Mobile Number में से किसी भी एक विकल्प को चुन सकते है.
Step 5. आपने जिस आप्शन का चुनाव किया है उस Id नम्बर भरने के बाद Get Data पर क्लिक के देवें.
Step 6. Get Data के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको सभी Transaction की जानकारी मिल जाएगी और जिससे यह पता चल जाएगा की कौनसी क़िस्त किस खाते में और कब आई.
Step 7. इसके साथ ही आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त से सम्बंधित जानकारी इसी साईट पर प्राप्त कर सकते है.
पीएम किसान योजना से सम्बंधित सम्पर्क सूत्र :
Toll Free Number :- 18001155266
PM Kisan Helpline Number :- 155261
Landline numbers :- 01123381092
New helpline :- 011-24300606
E-mail ID :- pmkisan-ict@gov.in