पीएम किसान सम्मान निधि योजना टोल फ्री नंबर: PM Kisan Helpline Number

Jagat Pal

Google News

Follow Us

PM Kisan Helpline Number 2023 | पीएम किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर | Kisan Samman Nidhi Yojana Toll Free Number | PMKSNY Helpline Number | PM Kisan Customer Care No | pm kisan grievance application status

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार द्वारा देश के किसानों के लिए शुरू की महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं में से एक है। जैसा की आप सभी को पता ही होगा की इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार द्वारा pmkisan.gov.in पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को दो-दो हजार रुपये की तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष कुल 6000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। इस योजना को देश में 01 दिसंबर 2018 से लागू किया गया था।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना टोल फ्री नंबर- Helpline/Toll Free Number

आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है PM Kisan Samman Nidhi Yojana Helpline के बारे में । यदि आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी है तो यह जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी । जी हाँ इस पोस्ट में आप जानेगें की यदि आपको भी प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत मिलने वाली 2000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि नही मिल पा रही है, तो उसके लिए आप अपनी शिकायत (complaint) कहाँ और कैसे दर्ज करवाएं की आपको आपका पैसा मिल जाएं ।

लाखों किसानों को नहीं मिल रहा पीएम किसान का लाभ

पीएम किसान पोर्टल पर प्रदर्शित ताजा आकड़ों के मुताबिक अब तक इस योजना के तहत देश के अलग-अलग राज्यों से तक़रीबन 11.78 करोड़ (11.78 Crore Beneficiaries) से अधिक किसानों ने अपना पंजीयन करवा लिया है। इन सभी पंजीकृत किसानों में से बहुत से ऐसे भी किसान है जिन्हें अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 2000 रुपये की पहली किस्त भी नहीं मिली है और लाखों किसान ऐसे भी है जिन्हें योजना की पहली या बाद की कुछ किस्ते तो मिल गई लेकिन उसके बाद किस्तें मिलनी बंद हो गई । ऐसे में लाखों की संख्या में ऐसे किसान है जिन्हें पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। 

PM Kisan Total Beneficiary

pm kisan beneficiary

पीएम किसान का लाभ लेने के लिए क्या करें किसान ?

ऐसे में अब सवाल ये उठता है की ऐसे किसान क्या करें जिन्होंने केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन तो करवा लिया है, परन्तु उन्हें पीएम किसान योजना के तहत दी जाने वाली 2000 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि नहीं मिल पा रही है। इसके लिए अब आपको चिंता करने की जरूरत नही है, क्योंकि आज हम आपको आपकी इसी समस्या का समाधान बताने जा रहे है । 

जी हाँ हम आपको PM Kisan Helpline Number के बारें में जानकारी प्रदान करने जा रहे है। लेकिन उससे पहले जानकारी के लिए आपको बता दे की इस योजना के तहत अब तक दो-दो हजार रुपये की कुल 13 किश्ते जारी की जा चुकी है। यदि आपको भी अभी तक इस योजना के तहत दी जाने वाली राशि नहीं मिली है तो आप नीचे दिए PM Kisan Yojana Toll Free Helpline Number पर सम्पर्क करके अपनी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते है। इन नंबर पर शिकायत (Grievance) दर्ज करवाने से आपकी समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा ।

PM Kisan Yojana Toll Free Helpline Number

ये रहे पीएम किसान सम्मान निधि योजना के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर….

pm kisan yojana toll free helpline number
TypePM-KISAN Help Desk
PM-Kisan Helpline No.155261 / 1800115526 (Toll Free)
Phone Number011-24300606 / 0120-6025109 / 011-23382401
PM Kisan eMail-idpmkisan-ict[at]gov[dot]in
Fund Transfer RelatedShri Bimbadhar Pradhan ,Additional Secretary & Financial Advisor Krishi Bhawan, New Delhi 110 001. Email: pmkisan-funds[at]gov[dot]in
Official Portalhttps://pmkisan.gov.in/

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Grievance

दोस्तों यदि आपका पीएम किसान योजना में बैंक अकाउंट नंबर गलत है , ऑनलाइन आवेदन अनुमोदन के लिए लंबित है, अभी तक किश्त नहीं मिली,  भुगतान राशि फेल हो गई , आधार कार्ड नंबर सुधार में समस्या आ रही है या Gender गलत भर दिया है और इसके लिए अपनी शिकायत दर्ज करवाना कहते है, तो आप पीएम किसान की Help-Desk पर जाकर अपनी समस्या ऑनलाइन दर्ज करवा सकते है।

पीएम किसान योजना की ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करें?

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
  • अब यहाँ होमपेज पर आपको Contact Us का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लीक करें
  • PM-KISAN Contact Us पेज पर आपको सबसे नीचे Help Desk का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आगे बढ़े, जैसा की आप इमेज में देख पा रहे है .
PM-KISAN Help Desk
  • अब आपके सामने Query Form का एक नया पेज खुल जहां से आप अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है और साथ ही अपनी शिकायत की वर्तमान स्थिति भी जान सकते है.
pm kisan Query Form
  • अपनी शिकायत दर्ज करवाने के लिए आपको सबसे पहले PM Kisan Portal पर रजिस्टर्ड अपना आधार नंबर / बैंक अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज कर Get Details बटन पर क्लिक करना होगा.
  • ऐसा करते ही आपके सामने आपकी पीएम किसान की पूरी जानकारी आ जायेगी.
  • अब आपको यहाँ Grievance Type में से निम्नलिखित सम्बन्धित समस्या का चयन करना है और Description में अपनी  शिकायत के बारे में लिखना है.  (अधिकतम 500 शब्द)
    • Account Number is Not Correct
    • Online Application is Pending For Approval
    • Installment not received
    • Tansaction Failed
    • Problem in Aadhaar Correction
    • Gender is Not Correct
PM kisan file complaint online
  • और अंत में Image Code भर कर Submit बटन पर क्लिक कर देना है , ऐसा करते ही आपकी शिकायत दर्ज कर ली जायेगी और आपको Query ID मिल जायेगी .
  • शिकायत दर्ज करवाने के बाद आप Query ID की मदद से या अपने रजिस्टर्ड अपना आधार नंबर / बैंक अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर डाल कर अपनी शिकायत की स्थिति ऑनलाइन इसी पेज पर Know the Query Status पर क्लिक करके देख सकते है .
Arunachal Pradesh, Assam, Bihar, Chhattisgarh, Goa, Gujarat, Haryana, Himachal Pradesh, JharkhandTelephone No. 1551 or 1800-180-1551
Karnataka, Kerala, Madhya Pradesh, Maharashtra, Manipur, Meghalaya, Mizoram, Nagaland, OdishaTelephone No. 1551 or 1800-180-1551
Punjab, Rajasthan, Sikkim, Tamil Nadu, Telangana, Tripura, Uttar Pradesh, Uttarakhand, West BengalTelephone No. 1551 or 1800-180-1551

इसे भी जाने : ऐसे करें पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Conclusion:

दोस्तों उम्मीद करते है की हमारे द्वारा प्रधनमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में दी गई PM Kisan Helpline Number और ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाने की प्रक्रिया की यह जानकारी आपके लिए अत्यंत उपयोगी रही है। आपको अपनी पीएम किसान योजना से जुड़ी समस्याओं का समाधान इस आर्टिकल में मिल गया होगा। इसके अलावा अन्य किसी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर सम्पर्क कर सकते है। हमारा उद्देश्य देश के किसानों की प्राथमिकता से हरसम्भव सहायता करना है। धन्यवाद

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

19 thoughts on “पीएम किसान सम्मान निधि योजना टोल फ्री नंबर: PM Kisan Helpline Number”

  1. सेवा में माननीय मुख्य कृषि विभाग कार्यालय उत्तर प्रदेश महोदय जी मेरा रजिस्ट्रेशन पीएम किसान सम्मान निधि योजना में हुआ है महोदय जी मेरे रजिस्ट्रेशन में आईएफएससी कोड गलत होने के कारण मेरी पीएम किसान की किस्त नहीं भेजी जा रही है महोदय जी से नम्र निवेदन है की आप हमारे रजिस्ट्रेशन में मेरा आईएफएससी कोड ALLA0212148 आधार नंबर 847224173583

    Reply
  2. Mananiy uttar Pradesh kisan kisan Nidhi mantri e se mera nirodh hai hai ki new registration Karke a mujhe bhi kisan samman Nidhi se manoneet kijiye yahi aap se gujarish hai dhanyvad

    Reply
  3. Pm Samman Nidhi Yojana Mein Hamara portal abhi tak submit nahin kiya Gaya Hai Krishi Vibhag dwara Krishi Vibhag Walon Se nivedan Hai Hamara document submit Karen

    Reply
  4. महोदय जी मेरा पीएम किसान निधि में रजिस्टर नहीं हो रहा है कृपया करके कोई सुझाव दें

    Reply
  5. Narendra Modi Modi ji se mera nivedan hai ki mere pass koi Suvidha Nahin Hai Yahan Ke Pradhan Kuchh Nahin Karte Hain kripya Mera kar avashyak Karen Kyunki hamare pass Mata Pita Nahin Hai Main Kya karungi Akele mere pass ghar Bhi Nahin Hai Kya papa abhi Nahin Hai Yahan Ke Pradhan Nahin sunte Hain

    Reply
  6. मेरा भी पैसा नहीं आ रहा है विभाग में कई कई बार पेपर भी जमा हुआ

    Reply
  7. Sir mera account number aur mobile number galat ho gya hai.Humne online sahi karne ki koshish ki thi lakin record not found bata raha hai .online hamara form nahi khul raha hai kripya aap humse contact kare. Kyuki humne PM Kisan ki helpline number ko lagaya tha lakin sare number busy batate hai.Isliye aap humse contact kare .
    Thank you

    Reply

Leave a Comment