PM Kisan Mandhan Yojana: केंद्र सरकार द्वार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 2-2 हजार रुपये की अब तक 11 किस्तें किसानों को भेजी जा चुकी है और जल्द ही पीएम किसान की 12वीं क़िस्त आने वाली है. लेकिन क्या आपको पता है इसके अलावा एक और स्कीम किसानों के लिए चलाई जा रही, जिसका नाम पीएम किसान मानधन योजना इसमें किसानों को हर महीने 3000 रुपये की राशि बतौर पेंशन दी जा रही हैं.
हालांकि, सरकार की इस PM Kisan Mandhan Yojana का लाभ उन किसानों को दिया जा रहा है जिनकी उम्र 60 साल से ऊपर है. आइये जाने, पीएम किसान मानधन योजना क्या है ? और किसान कैसे उठा सकते है इसका फायदा.
पीएम किसान मानधन योजना – 2022
पीएम किसान मानधन योजना 2022 की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 31 मई 2019 को की गई थी। पीएम किसान मानधन योजना का लाभ छोटे और सीमांत किसानों उठा सकते है , जिनकी उम्र 18 से 40 साल के बीच है।
यदि कोई किसान 18 वर्ष की आयु में इस योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवाता है, तो उसे हर महीने मासिक प्रीमियम के रूप में 55 रुपये व सालाना रू. 660 रुपये देने होंगे। और यदि कोई किसान 40 वर्ष की आयु में प्रवेश करेगा तो उसका मासिक 200 रुपये का मासिक प्रीमियम व सालाना 2400 रुपये का प्रीमियम देना होगा।
PM Kisan Mandhan Yojana 2022-23 Overview
योजना का नाम | प्रधानमंत्री श्रम योगी किसान मानधन योजना |
मंत्रालय | मिनिस्ट्री ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड फार्मर वेलफेयर |
शुरुआत | 2019 |
किसने शुरू की | नरेंद्र मोदी |
लाभार्थी | छोटे और सीमांत किसान |
पंजीकरण आयु | 18 से 40 वर्ष |
योजना लाभ | 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर |
Toll Free / Helpline number | 1800 267 6888 |
आवेदन | ऑनलाइन |
Official Website | https://pmkmy.gov.in/ |
सालाना दिए जाएंगे 36 हजार रुपये
जो किसान 18 से 40 वर्ष की आयु के बीच इस योजना से जुड़ेंगे उन्हें हर महीने मासिक किस्त जमा करवानी होगी, जितनी क़िस्त की राशि किसान देगा उतनी ही राशि सरकार द्वारा किसान के काहते में हर महीने जमा करवाई जायेगी. यह राशि किसान को 60 साल तक देना अनिवार्य है. 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद किसानों को इसका रिटर्न पेंशन के रूप में हर महीने दिया जाएगा. किसानों को सालाना इस योजना के 36 हजार रुपये यानी हर महीने 3000 रुपये की राशि बतौर पेंशन दी जायेगी.
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना मासिक प्रीमियम चार्ट (Mandhan Yojana Monthly Contribution Chart) यहाँ देखें .
ऐसे करवाएं पीएम किसान मानधन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन
- पीएम किसान मानधन योजना के लिए सबसे पहले आपको नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाना होगा.
- वहां आपको अपने आप के, परिवार के, सालाना इनकम, और अपनी जमीन से जुड़े सारे दस्तावेज जमा करवाने होंगे.
- साथ ही पैसा लेने के लिए अपने बैंक अकाउंट की जानकारी भी देनी होगी.
- उसके बाद वहां मिले आवेदन पत्र को अपने आधार कार्ड से लिंक कराएं.
- इसके बाद आपको पेंशन खाता संख्या दे दी जाएगी.