PM Kisan e-KYC : केवाईसी को लेकर किसान न हो परेशान, बिना केवाईसी के भी आ जाएगी 11वीं किस्त

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

PM Kisan e-KYC Latest Update April, 06 : 12 करोड़ से अधिक किसानों को PM Kisan की 11वीं या अप्रैल-जुलाई की किस्त का बेसब्री से इंतजार है। केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में हाल ही में बड़ा बदलाव किया गया था। PM-Kisan के ऑफिसियल पोर्टल pmkisan.gov.in पर जारी सुचना के मुताबिक़ अब पीएम किसान के सभी रजिस्टर्ड लाभार्थियों को अपना आधार e-KYC करना जरुरी है, “eKYC is MANDATORY for PMKISAN Registered Farmers. Pls. contact nearest CSC centres for Biometric authentication Aadhar based eKYC through OTP Authentication has been temporarily suspended . Deadline of eKYC for all the PMKISAN beneficiaries has been extended till 31st May 2022.”

ई – केवाईसी को लेकर किसान हो रहे है परेशान

PM Kisan Yojana की ग्यारहवीं (11th Installment) क़िस्त प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के बैंक खातों में इसी महीने (अप्रैल 2022) में भेजी जायेगी । क्या बिना PM Kisan eKYC के नहीं आएगी 11वीं किस्त?

पीएम किसान स्कीम में e KYC को लेकर किये गये बदलाव को लेकर मिडिया में प्रकाशित ख़बरों से किसान काफी परेशान हो रहे है । देश के बड़े-बड़े मिडिया चैनलों पर खबरें प्रकाशित की जा रही है की “PM Kisan Alert! ई-केवाईसी के बिना नहीं मिलेगी 11वीं किस्त “ । ऐसी ख़बरों को पढ़ने के बाद किसान ई – केवाईसी करवाने के लिए Common Services Centers (CSC) पर अपनी KYC करवाने के लिए चक्कर लगा रहे है ।

पीएम किसान ई – केवाईसी को लेकर किसान न हो परेशान

PM Kisan Samman Nidhi Yojana की ई – केवाईसी को लेकर किसानों परेशान होने की जरूरत नही है. जी हाँ कई मीडिया चैनलों द्वारा किसानों को भ्रमित किया जा रहा है की बिना e-KYC के 11वीं किश्त नहीं मिलेगी लेकिन ऐसा नही है। पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त बिना ई केवाईसी (e-KYC) के भी किसानों के खाते में भेजी जाएगी ।

हालांकि किसानों को e-KYC करवाना जरुरी है, जानकारी के मुताबिक पीएम किसान की 12वीं किस्त जारी (अगस्त 2022) होने से पहले किसान अपना पीएम किसान केवाईसी अवश्य करवा लें । ऐसा नही करने पर पीएम किसान योजना के तहत किसानों को सालाना दी जाने वाली 6000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि रोक दी जायेगी ।

सवाल : क्या बिना पीएम किसान केवाईसी किए 11वीं किस्त की रकम नहीं मिलेगी ?

जवाब: नही ऐसा बिलकुल नही है , पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त बिना ई केवाईसी (e-KYC) के भी किसानों के खाते में भेजी जाएगी । हालाँकि किसानों को KYC करवाना अनिवार्य है, ऐसा नही करने पर आगे की किश्तें अटक जायेगी ।

सवाल : पीएम किसान केवाईसी करवाने की अंतिम तिथि क्या है?

जवाब: प्रधानमंत्री किसान e-kyc की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। सभी किसान भाइयों को सूचित किया जाता है कि वह सभी किसान अब 31 मई 2022 तक अपनी ई केवाईसी पूरी करा सकते हैं।

Web Title : PM Kisan e-KYC Latest Update: Farmers should not be worried about KYC, 11th installment will come even without KYC

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now