पीएम किसान अलर्ट: खाते में 14 वीं किस्त आएगी या नहीं? किसान ऐसे करें चेक

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

PM Kisan Scheme 14th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक करोड़ों किसानों के बैंक खातों में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा 13 किस्तें भेजी जा चुकी हैं। आने वाले कुछ ही दिनों में योजना की 14वीं किस्त आने वाली हैं। जिसका किसानों को बड़ी बेसब्री से इंतज़ार है। यदि आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी है और जानना चाहते है कि 14वीं किस्त का लाभ इस बार आपको दिया जाएगा या नहीं ? तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है।

पीएम किसान खाते का अपडेशन है जरूरी

पीएम किसान निधि योजना में हो रहे फ़र्जीवाड़े को रोकने के लिए अब तक योजना में अनेक बार बदलाव किए जा चुके है। हालिया सबसे बड़े बदलाव के मुताबिक़ पीएम किसान योजना के सभी लाभार्थियों के लिये भूलेख वेरिफिकेशन, ई-केवाईसी वेरिफिकेशन करवाना अनिवार्य किया गया है। जिन किसानों ने वेरिफिकेशन का काम पूरा कर लिया है, केवल उन्हीं किसानों को पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त मिलेगी ।

जिन किसानों ने केंद्र सरकार की इन शर्ताें को पूरा नहीं किया है उन्हें योजना की अगली किस्त नहीं मिल पाएगी। ऐसे में किसानों को किस्त पाने के लिए केंद्र सरकार की सभी शर्ताें को पूरा करना जरूरी है। केंद्र सरकार की अधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर सभी जरूरी शर्तें देखी जा सकती हैं।

8 करोड़ किसानों को मिली 13वीं किस्त

केंद्र सरकार द्वारा देश के 8 करोड़ से ज़्यादा किसानों के खाते में 13वीं किस्त भेजी गई थी। ऐसे में अब किसान अब अगली किस्त आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ये लिखा है तो नहीं मिलेगी पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त

आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त मिलेगी या नहीं? ये जानने के लिए आपको यहाँ दिये कुछ आसान से स्टेप फॉलो करने है, जिसके बाद आपको पता चल जायेगा की आपको योजना की किस्त मिलेगी या नहीं ?

  • इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल पर जाना होगा।
  • यहां बेनिफिशियरी स्टेटस वाला ऑप्शन दिख जाएगा।
  • ऑप्शन पर रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद साइड में दिख रहे कैप्चा कोड को भी दर्ज कर क्लिक कर दें।
  • सबमिट करते ही स्क्रीन पर स्टेटस दिख जाएगा।
  • स्टेटस में ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सिडिंग के आगे एक मैसेज लिखा जाएगा।
  • यदि तीनों के आगे “YES” लिखा है तो आप पात्र हैं, और आपको 14वीं किस्त का लाभ मिलेगा।
  • यदि स्टेटस में आपको “YES” की जगह तीनों में कहीं भी “NO” लिखा नजर आ रहा है तो अपात्र हैं, और आप किस्त का लाभ पाने से वंचित रह सकते हैं। 

किसान साथी यहां से ले मदद (हेल्पलाइन)

पीएम किसान योजना में किसी भी प्रकार की मदद के लिए यहाँ दिये गये इन हेल्पलाइन नंबर और ईमेल पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं। किसान साथी ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now