PM Kisan KYC New Update: पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, किसान आधार कार्ड के माध्यम से ओटीपी ऑथेंटिकेशन के जरिये अपना eKYC का काम पूरा नहीं कर पाएंगे. इसके लिए उन्हें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के माध्यम से ही eKYC कराना होगा. पोर्टल पर जारी जानकारी के मुताबिक़ ओटीपी प्रमाणीकरण के माध्यम से आधार आधारित ईकेवाईसी को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है.
PM Kisan KYC latest News
eKYC is MANDATORY for PMKISAN Registered Farmers. Pls. contact nearest CSC centres for Biometric authentication
Aadhar based eKYC through OTP Authentication has been temporarily suspended
Deadline of eKYC for all the PMKISAN beneficiaries has been extended till 31st May 2022.
पीएम किसान पोर्टल पर OTP के जरिए eKYC कराने की सुविधा बंद
अभी तक किसान आधार कार्ड में दिए गए मोबाइल नंबर के माध्यम से ओटीपी के जरिए eKYC करा सकते थे. लेकिन वेबसाइट पर दी गई जानकारी में कहा गया है कि ओटीपी के जरिए ई-केवाईसी कराने की सुविधा को फिलहाल बंद कर दिया गया है. ऐसे में अब किसानों को नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए ही अपना ई-केवाईसी का काम पूरा करना होगा.
अभी तक पीएम किसान योजना के तहत पंजीकृत किसानों को 10 किस्त के पैसे मिल चुके हैं. जल्द ही योजना की 11वीं किस्त रिलीज होने वाली है यदि आप भी पीएम किसान स्कीम की ग्यारहवीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. तो जानकारी के लिए आपको बता दें की 2000 रुपये की 11 वी किश्त को लेकर उम्मीद थी कि अप्रैल के आखिर हफ्ते या मई की शुरुआत में केंद्र सरकार किसानों के बैंक खाते में 11वीं किस्त का पैसा भेजेगी.