PM Kisan Yojana ki 12 Kist Kab Aayegi: Pm Kisan Yojana 12th Installment Date 2022 Status Check Process And Timing, PM kisan scheme ki 12 kist kab tak aayegi, pm kisan samman nidhi ki barahvin kist kab aaegi, 12 किस्त कब आएगी 2022 , पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त कब डालेगी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 12वीं किस्त का पैसा कब मिलेगा, बारहवीं किस्त कब आएगी, पीएम किसान 12वीं किस्त कैसे देखें ? पीएम किसान योजना की अगली किस्त कब आएगी ?
PM Kisan Yojana 12 Kist Date: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक योजना है. जिसकी शुरुआत साल 2018 में की गई थी. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित भारत सरकार की इस स्कीम के तहत पात्र किसानों को हर साल रु. 6,000 की आर्थिक सहायता राशि मुहैया करवाई जाती है. सरकार द्वारा 6 हजार रुपए की यह राशि दो-दो हजार रुपए की तीन बराबर किस्तों में किसानों के बैंक खाते में डाली जाती है. इस योजना का मकसद किसानों की आय में बढ़ोतरी करना है.
PM Kisan Yojana ki 12 Kist Kab Aaegi
PM Kisan Next Kist : यदि आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) के लाभार्थी है और इस योजना की 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे है, तो यह खबर आपके लिए जरुरी है. यदि आप जानना चाहते है की “पीएम किसान की 12वीं किस्त कब मिलेगी” ? तो जानकारी के लिए आपको बता दें की “पीएम किसान योजना की 12 वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 अक्टूबर 2022 को किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जायेगी“.
PM Kisan 12th Installment Date & Time 2022
Name of Yojana | PM Kisan Samman Nidhi Yojana |
Number Of Installment | 12th Installment |
Started in Year | 2018 |
Financial Assistance Annually | Rs 6000/- |
Payment Mode | DBT (Direct Bank Transfer) |
PM Kisan 12th Installment Release Date | October 17th, 2022 |
Release Time of PM Kisan 12th installment | 12 o’clock |
Official Website | pmkisan.gov.in |
आमतौर पर पीएम किसान निधि योजना की किस्तों का पहला पीरियड अप्रैल से जुलाई तक, दूसरा पीरियड अगस्त से नवंबर तक और तीसरा पीरियड दिसंबर से मार्च तक चलता है.
इन किसानों को नहीं मिलेगी 12वीं किस्त
इस बार उन किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) का लाभ नहीं दिया जाएगा जिन्होंने अपना eKYC नही करवाया है . यदि आप चाहते है की आपको पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली 2000 रुपए की किस्त से वंचित ना होना पड़े, तो इसके लिए आपको अनिवार्य रूप से अपना पीएम किसान केवाईसी अपडेट करवाना होगा वरना आपके खाते में पीएम किसान योजना की अगली किस्त का पैसे नहीं आएगा.
इसे भी जाने : पीएम किसान योजना 12वीं किस्त आएगी या नहीं ? ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम
पीएम किसान KYC कैसे करे?
किसान 2 तरीकों से पीएम किसान ई-केवाईसी को पूरा करवा सकते हैं.
- पहला तरीका : किसान आधार आधारित ओटीपी ऑथेंटिकेशन ई-केवाईसी प्रक्रिया घर बैठे Online अपने मोबाइल, लैपटॉप या PC की मदद से पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in के माध्यम से पूरी सकते है.
- दूसरा तरीका : बॉयोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन ई-केवाईसी प्रक्रिया के लिए किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर करवा सकते हैं.
इसे भी पढ़े : अभी तक पीएम किसान की 11वीं किस्त नहीं मिली तो इस नंबर पर करी अपनी शिकायत दर्ज तुरंत होगा समाधान
PM Kisan के FAQs
Q 1. पीएम किसान योजना में 12वीं किस्त का पैसा कब तक आएगा ?
Ans. पीएम किसान योजना की 12 वीं किस्त का पैसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 अक्टूबर 2022 को किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाएगा.
Q 2. पीएम किसान केवाईसी की लास्ट डेट ?
Ans. केंद्र सरकार ने पीएम किसान पोर्टल से ई-केवाईसी की समय सीमा हटा दी गई है। अब आप कभी भी अपना KYC करवा सकते है ।
Guvar