Kisan Mandhan Yojana: अब किसानों को हर महीने मिलेगी 3000 रुपये की पेंशन, जानें क्या है योजना?

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

PM Kisan Mandhan Yojana: देश के किसानों के लिए केंद्र सरकार अनेक सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है, इन योजनाओं में से एक है ‘पीएम किसान मानधन योजना’। इस योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक की उम्र के किसान मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। हमारा देश कृषि प्रदान देश है और यहाँ के ज़्यादातर लोग खेती करके अपने परिवार का जीवनयापन करते है। देश के ज़्यादातर किसान छोटे किसान है उनके पास ना तो ज़्यादा ज़मीन है और ना ही खेती के अलावा दूसरा कोई आमदनी का सोर्स है। ऐसे में किसान रिटायरमेंट के बाद उससे दूसरों पर आश्रित होना पड़ता है। इसे ध्यान में रखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने ‘किसान मानधन योजना’ (Kisan Mandhan Yojana) की शुरुआत की है।

PM Kisan Mandhan Yojana 2024

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PM-KMY) की शुरुआत देश के किसानों के केंद्र सरकार द्वारा 12 सितंबर, 2019 को शुरू की गई थी, इस योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों (SMF) को पेंशन के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना था। मानधन योजना के अंतर्गत किसानों को प्रतिमाह 3,000 रुपए देने का प्रावधान है। इस योजना के तहत यदि किसी कारणवश लाभार्थी किसान की मृत्यु हो जाती है, तो उसकी पत्नी को प्रतिमाह 1500 रुपए दिए जाने का भी प्रावधान किया गया है। 

किसान मानधन प्रीमियम राशि

यदि आप भी इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक है और आपकी उम्र 18 से लेकर 40 साल के बीच है तो आप इस योजना के लिए पात्र है। योजना का लाभ लेने के लिए किसान को अपनी उम्र के हिसाब से प्रतिमाह 55 रूपए से लेकर 200 रुपए तक जमा करवाने होंगे। उसके बाद जब आपकी आयु 60 वर्ष की हो जाएगी तो आपको प्रतिमाह 3 हजार रुपए मासिक पेंशन के रूप में मिलने शुरू हो जाएँगे।

kisan mandhan yojana premium list

इन किसानों के लिए है योजना

किसान मानधन योजना का लाभ वही किसान उठा सकते है, जिनके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम कृषि भूमि है। यानी यह योजना देश के छोटे और सीमांत किसानों को ध्यान में रखकर बनाई गई है।

जरुरी डॉक्युमेंट्स

पीएम किसान मानधन योजना में आवेदन करने के लिए किसान के पास आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र, आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, खेत की खसरा खतौनी और बैंक खाते का पासबुक होना अनिवार्य है। किसान की आयु 18 से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

ऐसे करें अप्लाई

  • आवेदन अप्लाई करने लिये सबसे पहले ‘किसान मानधन योजना’ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाये ।
  • अब वेबसाइट में लॉगइन करें ।
  • लॉगइन करने के बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें ।
  • इसके बाद इसमें मांगी गई जरूरी जानकारी भरें । फिर Generate OTP पर क्लिक करें ।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे दिये गये बॉक्स में दर्ज करें ।
  • इन सभी प्रक्रियाओं को संपन्न करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें ।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now