Nohar Mandi : चना बाजरी अरंडी तेज जबकि सरसों ग्वार मूंग गेहूं मंदा

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Nohar Mandi Bhav 21-09-2024 : नमस्कार किसान भाइयो, राजस्थान प्रदेश की नोहर कृषि उपज मंडी में आज शनिवार 21 सितंबर को चना 81 रुपये तेज बिका जबकि मूंग 265 रुपये मंदा रहा । आइये देखें आज के फसलों के लेटेस्ट बोली भाव और तेजी-मंदी…

नोहर अनाज मंडी बोली भाव 21 सितंबर 2024

ग्वार का भाव 5180-5228  रुपए/क्विंटल (मंदा  -52)

सरसों का भाव 6150-6636  रुपए/क्विंटल (41.75 लैब) (मंदी -14)

अरंडी का भाव 5400-6194  रुपए/क्विंटल(तेज +14)

मूंग का भाव 6500-7735  रुपए/क्विंटल(मंदा -265)

चना का भाव 7450-7680  रुपए/क्विंटल(तेज +81)

तारामीरा का भाव 5190 रुपए/क्विंटल

जौ का भाव 2140-2250   रुपए/क्विंटल(मंदा  -112)

गेहूं का भाव 2500-2632   रुपए/क्विंटल(मंदा  -08)

बाजरी का भाव 2500  रुपए/क्विंटल (तेज +07)

सौंफ का भाव 5401 रुपए/क्विंटल

डिस्क्लेमर : दोस्तों emandirates.com पर प्रकाशित नोहर मंडी भाव की जानकारी हमारे द्वारा व्यापारी सूत्रों द्वारा प्राप्त की जाती है। फसलों की क्वालिटी और मांग के अनुसार फसलों की क़ीमतों में बदलाव संभव है, अत: किसी भी प्रकार की कृषों जिंसों (फसलों) की खरीद फरोक्त करते समय सम्बन्धित कृषि मंडी से भाव की पुष्टि अवश्य कर लें ।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now