ताज़ा खबरें:

उत्तर भारत में नई कपास की आवक शुरू, ये है हरियाणा एवं राजस्थान में नरमे का भाव

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Cotton News: उत्तर भारत के राज्यों हरियाणा और ऊपरी राजस्थान की मंडियों में नई कपास की आवक शुरू हो चुकी है। बीते क़रीब 2 हफ्तों से इन राज्यों में मौसम साफ बना हुआ है जिसके चलते आने वाले दिनों में कपास की आवक में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी ।

कपास के व्यापारियों के अनुसार नए माल में अभी नमी की मात्रा ज्यादा है। वहीं नई कपास की क्वालिटी अच्छी बताई जा रही है तथा इन राज्यों की जिनिंग मिलें 15 अगस्त के बाद ही उत्पादन शुरू करेंगी।

मुख्य बिन्दु

राजस्थान- हरियाणा में नरमे का क्या भाव चल रहा है?

राजस्थान की नोहर मंडी में शुक्रवार को नया नरमा 6850-6995 रुपये प्रति क्विंटल बिका । खैरथल लाइन में कॉटन के दाम 6075 से 6150 रुपये प्रति मन बोले गए।

रायसिंहनगर मंडी, जिला अनूपगढ़ में कल (गुरुवार) नई नरमा का शुभ मुहूर्त 6511 रुपये की दर से राकेश ट्रेडिंग कंपनी ने किया ।

हरियाणा की आदमपुर मंडी में आज नया नरमा का व्यापार 6806  रुपये और पुरानी का 7340 रुपये की दर से हुआ। राज्य की बरवाला मंडी में आज नरमा नई 6600 रुपये, नरमा पुराना 7150 रुपये, सिरसा मंडी में नरमा नया 6650 रुपये व पुराना नरमा 7300 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है ।

हरियाणा में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के दाम 5875 से 5975 रुपये प्रति मन बोले गए।

जानकारों के अनुसार इन राज्यों में अभी तक मौसम भी फसल के अनुकूल रहा है, इसलिए उत्पादन अनुमान भी ज्यादा है। पंजाब में रुई के हाजिर डिलीवरी के भाव गुरुवार को 6025 से 6125 रुपये प्रति मन बोले गए।

ये भी पढ़े : ग्वार वायदा में लगा 6% का ऊपरी सर्किट, हाजिर मंडियों में भी ग्वार ने छुआ 6300 का आकड़ा

चालू खरीफ में कपास की बुआई का रक़बा बढ़ा

कृषि मंत्रालय के अनुसार उत्तर भारत के राज्यों पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में चालू खरीफ में कपास की बुआई बढ़कर 16.23 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 15.46 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है।

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now