ताज़ा खबरें:

NCDEX ग्वार सीड व ग्वार गम के भाव में तेजी का रुख, देखें आज के ताजा रेट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

एग्री कमोडिटी ग्वार भाव न्यूज़ 13 जनवरी 2023 : देश में इस बार ग्वार का उत्पादन कमजोर रहा है। कमजोर उत्पादन के चलते हाजिर मंडियों में ग्वार की आवक भी कमजोर है। वहीं गम निर्यातक व्यापारियों की खरीद बढ़ने से राजस्थान, हरियाणा और गुजरात में भी ग्वार सीड व ग्वार गम की क़ीमतों में बीते क़रीब 1 हफ्ते से तेजी का रुख बना हुआ है। राजस्थान एग्री ग्रुप की रिपोर्ट के मुताबिक़ कल यानी गुरुवार को देशभर की मंडियों में ग्वार की कुल आमदन क़रीब 26800 बोरी की रही। इसमें 24900 बोरी नये ग्वार की जबकि 1900 बोरी पुराने ग्वार की हुई।

राजस्थान की अधिकतर मंडियों में गुरुवार को ग्वार का भाव 6000 से 6200 रुपए रहा है। जबकि हरियाणा की मंडियों में यह 5800 से 6000 रुपये रहा । गुजरात में भाव 5500 से 6250 रूपये रहे।

मुख्य बिन्दु

NCDEX Guar Bhav Today 13 January 2023

एनसीडेक्स ग्वार वायदा में आज शुक्रवार को बीते 6 दिनों से तेजी का सिलसिला जारी है । NCDEX वायदा पर आज शुरुआती कारोबारी सत्र में Guar Gum में क़रीब 3.5 फ़ीसदी का उछाल जबकि Guar Seed में करीब 2 फीसदी तक की तेज़ी देखने को मिली ।

एनसीडेक्स पर आज ग्वार गम का जनवरी वायदा आज कल के बंद के मुक़ाबले 07 रुपये की गिरावट के साथ 13505 पर खुला जबकि ग्वार सीड जनवरी अनुबंध 23 रुपये के उछाल के साथ 6290 रुपए पर खुला। बाज़ार खुलने के बाद खबर लिखे जाने तक ग्वार गम जनवरी वायदा 13505 से 14023 और ग्वार सीड वायदा 6222 से 6405 के बीच कारोबार कर रहा है ।

NCDEX Guar Price Live 13 January 2023 (01.15 PM IST) :यहाँ देखें NCDEX पर ग्वार का लाइव भाव क्या चल रहा है…

CommodityExpiryLTPNetChngChngOpenHighLowClose
GUARGUM520JAN2023139604483.3213505140231350513512
GUARGUM520FEB2023141714573.3313702142451370213714
GUARSEED1020JAN202363741071.716290640562226267
GUARSEED1020FEB202364651131.786350649463456352

ग्वार की कीमतों को लेकर जानकारों की राय

ग्वार विशेषज्ञ जैसलमेर निवासी श्री कन्हैया लाल चांडक का कहना है कि विदेशों में क्रिसमस अवकाश के बाद कारोबार फिर से गति पकड़ने लगा है और गम की मांग में निरंतर सुधार हो रहा है। अक्तूबर से लेकर अभी तक लगभग दो तिहाई फसल बाजार में आ चुकी है और अब शेष फसल के साथ-साथ कैरी फारवर्ड से ही बाजार ने आगे बढ़ना है। जिस तरह से दिसंबर में 29500 टन के निर्यात का आंकड़ा सामने आया है, उससे संकेत मिल रहा है कि गम निर्यात में आगे भी सुधार होता रहेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि हालांकि बाजार धीरे- धीरे आगे बढ़ेगा और किसी दिन अचानक उम्मीद से अधिक तेज होने पर मुनाफा वसूली आ सकती है अथवा बिकवाली बढ़ सकती है, जिससे बाजार फिर ठहरकर आगे बढ़ने के लिए तैयार होगा ।

निकर्ष

Guar Mandi Rate 13 January 2023 कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले मंडी समिति से प्राइस की पुष्टि अवश्य कर ले। उपरोक्त प्राइस का इस्तेमाल कर व्यापार करने पर होने वाले नफा-नुकसान की जिम्मेदारी ई-मंडी रेट्स की नहीं होगी। यहाँ प्रस्तुत भाव केवल सामान्य जानकारी के लिए है। उम्मीद करते है की ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

1 thought on “NCDEX ग्वार सीड व ग्वार गम के भाव में तेजी का रुख, देखें आज के ताजा रेट”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now