NCDEX ग्वार गम, सीड शुरुआती तेजी के बाद टूटा, जानिए ताजा बाजार भाव क्या है

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

एग्री कमोडिटी न्यूज़ 5 दिसंबर 2022 (Guar Bhav Today): NCDEX पर ग्वार पैक में आज सोमवार को बीते कारोबारी दिन यानी शुक्रवार की तेजी बरकरार नहीं रह पाई और मुनाफावसूली के चलते शुरूआती बढ़त के बाद गिरावट देखने को मिल रही है। ग्वार गम दिसंबर वायदा 247 रुपये की तेजी के साथ 13060 रुपए जबकि ग्वार सीड का दिसंबर वायदा 90 रुपए की बढ़त के साथ 6055 रुपए पर खुला। हालांकि बाजार खुलने के बाद ग्वार पैक में 1.50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। इसे भी देखें :- हाजिर मंडियों में ग्वार के दैनिक मंडी भाव यहाँ देखें ।

खबर लिखे जाने तक ग्वार गम दिसंबर वायदा 1.76 फीसदी (-225) से ज्यादा ज्यादा की गिरावट के साथ 12588 रुपये पर जबकि ग्वार सीड दिसंबर वायदा 1.39 फीसदी (-83) की गिरावट के साथ 5882 के आसपास कारोबार करता नजर आया।हालाँकि इससे पहले शुक्रवार को NCDEX वायदा पर ग्वार पैक 2.50 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ था।

Ncdex Guar Bhav Today

NCDEX Guar Price/Rate Live 05 December, 2022 (10.30 AM IST) :यहाँ देखें NCDEX पर ग्वार का लाइव भाव क्या चल रहा है…

CommodityExpiryLTPNetChngChngOpenHighLowClose
GUARGUM520DEC202212588-225-1.7613060130601256912813
GUARGUM520JAN202312760-238-1.8313145131881273412998
GUARSEED1020DEC20225882-83-1.396055605558625965
GUARSEED1020JAN20235974-87-1.446099614059636061

बीते महीने ग्वार में जबरदस्त उछाल

नवंबर माह में NCDEX ग्वार गम ने 45 फीसदी जबकि ग्वार सीड 32 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हासिल की थी है। ग्वार गम दिसंबर वायदा बीते महीने में 13248 के ऊपरी स्तर जबकि ग्वार सीड दिसंबर वायदा ने 6390 के ऊपरी स्तर तक पहुंच चूका था है।

जानकारी के लिए आपको बता दें की साल 2012 में ग्वार पैक की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी आई थी। उस समय ग्वार सीड का भाव 30,000 रुपये प्रति क्विंटल जबकि ग्वार गम 1 लाख रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया था ।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now