NCDEX ग्वार गम, ग्वार सीड वायदा दो दिन बाद तेजी लौटी , यहाँ देखें आज के भाव (30 दिसंबर 2022)

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

एग्री कमोडिटी ग्वार न्यूज़ 30 दिसंबर 2022 (NCDEX Guar Bhav Today):  एनसीडेक्स ग्वार वायदा में बीते दो दिनों से जारी गिरावट के बाद आज फिर से उछाल देखने को मिल रहा है। NCDEX पर आज Guar Gum और Guar Seed दोनों में करीब क्रमश : 2 प्रतिशत एवं 1.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जा रही है।

ग्वार गम का जनवरी अनुबंध वायदा आज कल के बंद के मुकाबले 10 रुपये चढ़कर 12622 पर खुला जबकि ग्वार सीड जनवरी अनुबंध वायदा 13 रुपये की गिरावट के साथ 5953 रुपए पर खुला। बाज़ार खुलने के बाद खबर लिखे जाने तक ग्वार गम जनवरी वायदा 12622 से 12900 और ग्वार सीड वायदा 5952 से 6062 के बीच कारोबार करता नजर आ रहा है ।

Ncdex Guar Bhav Today

NCDEX Guar Price/Rate Live 30 December, 2022 (10.40 AM IST) :यहाँ देखें NCDEX पर ग्वार का लाइव भाव क्या चल रहा है…

CommodityExpiryLTPNetChngChngOpenHighLowClose
GUARGUM520JAN2023128772652.1012622129001262212612
GUARGUM520FEB2023130552822.2112810130751281012773
GUARSEED1020JAN20236049831.395953606259525966
GUARSEED1020FEB20236137851.406038614760386052

हाजिर ग्वार बिका 6100 के पार

कल वायदा बाज़ार में नरमी के बावजूद हाज़िर मंडियों में ग्वार की क़ीमतों में मजबूती देखने को मिली और राजस्थान की श्री गंगानगर मंडी में ग्वार का अधिकतम भाव 6102 रुपये प्रति क्विंटल बिका । जबकि प्रदेश की अन्य सभी प्रमुख मंडियों में ग्वार का भाव 5650 से 5800 के करीब बिका। अन्य मंडियों के भाव यहाँ देखें :- हाजिर मंडियों में ग्वार के दैनिक मंडी भाव यहाँ देखें

Web Title : NCDEX guar gum, guar seed futures bounced back after two days, see here today’s rates (30 December 2022)

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now