NCDEX ग्वार वायदा तेज, ग्वार की तेजी-मंदी को लेकर जानकारों की राय (16 जनवरी 2023)

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

एग्री कमोडिटी ग्वार न्यूज़ 16 जनवरी 2023 (NCDEX Guar Bhav Today):  एनसीडेक्स ग्वार वायदा में आज हफ़्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शुरुआती कारोबारी सत्र में मामूली तेजी देखने को मिली ।

एनसीडेक्स पर आज ग्वार गम का जनवरी वायदा 103 रुपये चढ़कर 14030 पर खुला जबकि ग्वार सीड जनवरी अनुबंध 27 रुपये के उछाल के साथ 6385 रुपए पर खुला। बाज़ार खुलने के बाद खबर लिखे जाने तक ग्वार गम जनवरी वायदा 14000 से 14030 और ग्वार सीड वायदा 6340 से 6400 के बीच कारोबार करता नजर आया ।

Ncdex Guar Bhav Today

NCDEX Guar Price Live 16 January 2023 (11.00 AM IST) :यहाँ देखें NCDEX पर ग्वार का लाइव भाव क्या चल रहा है…

CommodityExpiryLTPNetChngOpenHighLowClose
GUARGUM520JAN202314000+7314030140301400013927
GUARGUM520FEB202314104-2614200142801403814130
GUARSEED1020JAN20236364+66385640063406358
GUARSEED1020FEB20236434-56450649864076439

ग्वार की आवक कमजोर

ग्वार उत्पादक मंडियों में आवक काफ़ी कमजोर होती जा रही है। शनिवार को मकर संक्रांति पर मंडियों में कारोबार सुस्त रहा, अगर आवक की बात करें तो देशभर की मंडियों में ग्वार की कुल आवक तक़रीबन 15-16 हजार बोरी के आसपास रही। राजस्थान हरियाणा समेत सभी मंडियों में शनिवार को ग्वार का भाव 5900 से 6200 रुपए की रेंज में बना रहा । शनिवार के ग्वार के भाव मंडी अनुसार आप यहाँ देख सकते है

ग्वार की तेजी-मंदी को लेकर जानकारों की राय

ग्वार विशेषज्ञों का मानना है कि ग्वार के उत्पादन में कमी होने कि ग्वार के उत्पादन में कमी होने और निर्यात मांग में सुधार होने की संभावनाओं के कारण बाजार में तेजी बनती जा रही है। इसका दूसरा बड़ा कारण ये भी है कि निर्यातक व्यापारियों में एक करोड़ बोरी से अधिक का उत्पादन होने की संभावनाओं में सस्ते दाम पर जो अग्रिम सौदे किए हैं, उनकी आपूर्ति करना स्थिर बना हुआ है। विशेषज्ञों का ये भी मानना है कि जहां बाजार में अब तेजी दिखाई देगी, वहीं किसानों और व्यापारियों को 25-30 प्रतिशत माल निकालकर मुनाफा हासिल करना चाहिए, क्योंकि बाजार कभी एकतरफा मंदी और तेजी की तरफ नहीं चलते।

ये भी पढ़े : PM Kisan 2023: क्या 1 अप्रैल से पीएम क‍िसान योजना की राशि 6000 से बढ़कर 8000 होगी? देखें पूरी खबर

Disclaimer: ई -मंडी रेट्स खबर में ग्वार भाव की जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। किसान भाइयों से अनुरोध है की वो किसी भी जानकारी को उपयोग में लाने से पहले अपने स्वयं के विवेक का इस्तेमाल अवश्य करें, क्योंकि फसलों के दाम हर वक्त माँग और आवक के अनुसार बदलते रहते है । व्यापार अपने स्वयं के विवेक से करें, किसी प्रकार के नफे या नुकसान की हमारी कोई ज़िम्मेदारी नहीं होगी! धन्यवाद

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now