NCDEX पर ग्वार गम, सीड वायदा में करीब 2 फीसदी की गिरावट, हाजिर में भी गिरावट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Guar Bhav Today 28 November 2022: नमस्कार किसान साथियों, ग्वार गम एवं ग्वार सीड दिसंबर व जनवरी वायदा में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार 28 नवंबर को करीब 2 फीसदी की गिरावट देखें को मिल रही है। NCDEX ग्वार गम दिसंबर वायदा की शुरुआत आज बीते अंतिम कारोबारी दिन के मुकाबले 5 रुपए टूटकर 12118 रुपए पर हुई । जबकि ग्वार सीड दिसंबर वायदा आज 17 रुपए की गिरावट के साथ 5810 रुपए के स्तर पर खुला।

बाज़ार खुलने के बाद ग्वार गम दिसंबर वायदा ने खबर लिखे जाने तक 12118 का हाई व 11855 का Low बनाया एवं जनवरी वायदा ने 12275 रुपए के उच्चतम स्तर व जनवरी वायदा ने 12035 के निचले स्तर को छुआ।

इसी प्रकार ग्वार सीड दिसंबर वायदा ने खबर लिखे जाने तक 5810 का हाई व 5712 का Low एवं जनवरी वायदा ने 5882 रुपए के हाई व जनवरी वायदा ने 5801 के निचले स्तर को छुआ।

NCDEX Guar Price Today Update

NCDEX Guar Price/Rate Live 28 November, 2022 (11.30 AM IST) :यहाँ देखें NCDEX पर ग्वार का लाइव भाव क्या चल रहा है…

CommodityExpiryLTPNetChngChngOpenHighLowClose
GUARGUM520DEC202211910-213-1.7612118121181185512123
GUARGUM520JAN202312060-195-1.5912275122751203512255
GUARSEED1020DEC20225722-105-1.805810581057125827
GUARSEED1020JAN20235803-103-1.745882588258015906

आज ग्वार क्या भाव बिका ? (Guar Ka Bhav 28 November 2022)

हाजिर मंडियों में आज नये कारोबारी सत्र की शुरुआत हो चुकी है, अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक़ आज सोमवार दिनांक 28-11-2022 को राजस्थान की हाजिर मंडियों में ग्वार के ताज़ा मंडी भाव निम्न प्रकार से दर्ज किया गया…

नोहर अनाज मंडी में आज ग्वार का शुरूआती बोली भाव 5480 से 5551 रुपये प्रति क्विंटल बोला गया है. इससे पहले शनिवार को मंडी में ग्वार का रेट 5650 से 5721 रुपये का था. यानी आज नोहर मंडी में ग्वार बीते कारोबारी दिन के मुकाबले अभी तक 170 रुपये मंदा है.

आदमपुर मंडी में आज ग्वार का बोली भाव 5599 से 5700 अब तक .

नोट: अन्य मंडियों के भाव थोड़ी देर में यहाँ अपडेट कर दिए जायेंगें.

निकर्ष

नोट : Guar Ka Bhav Today उपरोक्त Gawar Mandi Rate 28 November 2022 के लेटेस्ट मंडी भाव व्यापारियों व अन्य मिडिया स्त्रोत से एकत्रित किये गये है , कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले मंडी समिति से प्राइस की पुष्टि अवश्य कर ले। व्यापार अपने स्वयं के विवेक से करें। यहाँ प्रस्तुत भाव केवल सामान्य जानकारी के लिए है. उम्मीद करते है की ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

महत्वपूर्ण खबर : साप्ताहिक तेजी मंदी 28 नवंबर: चना, मूंग, उड़द, मसूर, तुअर की लेटेस्ट रिपोर्ट

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now